आगरा: सोमवार की शाम को इरादत नगर में सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में पिता और उसकी तीन साल बेटी की मौत हो गयी. ये हादसा तब हुआ जब ये शख्स बाइक से पत्नी और बच्ची को लेकर अपनी ससुराल जा रहा था. पत्नी की हालत नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इरादत नगर क्षेत्र में बाइक से घर जा रहा परिवार हादसे का शिकार, पिता और बेटी की मौत - इरादत नगर में सड़क दुर्घटना
आगरा में बाइक से एक शख्स पत्नी और बेटी के साथ अपनी ससुराल जा रहा था. आगरा इरादत नगर क्षेत्र में बाइक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गयी.
तभी सामने से आ रही ट्रक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई. बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी. ट्रक बाइक को करीब पांच सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इसमें तीन साल की मन्नत की मौके पर ही मौत हो गयी. वारदात के बाद ट्रक के चालक और परिचालक मौके से भाग गए.
ये भी पढ़ें- मौत की सजा पाए बंदियों को पैरोल पर छोड़ने का मामला, हाईकोर्ट में मुख्य सचिव एक घंटे में हुए पेश
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जितेंद्र और उसकी पत्नी भावना को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन जितेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सड़क हादसे में पिता और बेटी की मौत की सूचना मिलने पर ससुराल और घर पर कोहराम मच गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप