उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा के किसानों को मालामाल कर रहे किन्नू और मौसमी - Agra farming way

आगरा में किन्नू और मौसम्मी का बाग लगाकर किसानों को हर वर्ष लाखों रुपयों की आय हो रही है. चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ किसानों के बारे में.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 3:01 PM IST

आगरा:जिले में किसान किन्नू और मौसम्मी का बाग लगाकर लाखों रुपये सालाना कमा रह हैं. किसानों का खेती करने का तरीका बदल दिया है. इससे उन्हें बहुत अच्छा मुनाफा हो रहा है.

पिनाहट क्षेत्र के गांव विजय घड़ी में किसानों ने गांव में ही अपनी खेती में किन्नू और मौसम्मी का बाग लगाकर खेती करने का तरीका ही बदल दिया है. इससे उन्हें लाखों रुपये सालाना की इनकम हो रही है. इसके साथ ही वह अन्य किसानों को भी खेती को करने की जानकारी दे रहे हैं. किसान भी अपनी खेती में नई तकनीक और नई सोच के साथ खेती करने का तरीका बदल रहे हैं. इससे उन्हें खेती में अच्छी कमाई हो रही है.

पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव विजय गढ़ी निवासी किसान दिनेश परिहार ने अपनी ऐसी ही खेती से लाखों रुपए की कमाई कर लोगों को चौंका दिया है. किसान दिनेश ने बीते 5 साल पहले अपनी 45 बीघा खेती में 2 लाख खर्च कर किन्नू और मौसम्मी के पौधे लगाकर बाग लगाया था. इसमें वह पौधों के बीच आलू और गेहूं की खेती भी करते रहे.

पढ़ें-सिद्धार्थनगर में मैरिज हॉल का पिलर गिरने से दो की मौत, चार घायल

ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव विजय गढ़ी निवासी किसान दिनेश परिहार के मुताबिक खेती में 10 फीट की दूरी पर मौसम्मी और किन्नू के पौधे लगाए गए. अब वह फलने के साथ अपना आकार भी बढ़ा रहे हैं. शुरुआत में किन्नू और मौसम्मी का पौधा लगाने के दौरान उन्हें काफी रखवाली और रखरखाव के लिए मेहनत करनी पड़ती है. इसके लिए ट्यूबवेल की पाइपलाइन खेत में लगे प्रत्येक पौधे तक पहुंचाई गई. जहां पाइपलाइन द्वारा दवा, खाद, और पानी को बाघ के पौधों तक पहुंचाया गया. पौधों के बीच में लगातार खेती भी होती रही. वहीं, पौधों का आकार बढ़ा हुआ और फल भी आने लगे हैं. जिससे वह अब अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
पढ़ें-प्रयागराज में युवक की सिर कटी लाश मिली, लोगों में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details