आगरा:जनपद में पुलिस और अवैध बालू खनन माफियाओं के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक सिपाही सिपाही संजीव और एक ग्रामीण सुरेंद्र घायल हो गए. इस दौरीन पुलिस ने पांच ट्रैक्टर और एक व्यक्ति को पकड़ा है. मुठभेड़ की खबर मिलते ही एसपी पश्चिम रवि कुमार, सीओ खेरागढ़ वीएस वीर कुमार, एसडीएम गरिमा सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
दरअसल, खैरागढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान की सीमा से थोड़ी दूरी पर स्थित गांव भुरैरा से कुछ ट्रैक्टर अवैध बालू के निकल रहे हैं. पुलिस ने खनन माफियाओं की घेराबंदी की. इस दौरान ट्रैक्टर के साथ चल रहे एक अज्ञात स्कार्पियो में से कुछ लोगों ने पुलिस पर फायर किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की.
पुलिस और बालू खनन माफियाओं के बीच मुठभेड़ पुलिस और बालू खनन माफियाओं के बीच मुठभेड़
- भुरैरा गांव में पुलिस और बालू खनन माफियाओं के बीच हुई मुठभेड़.
- मुठभेड़ में एक सिपाही और एक ग्रामीण घायल.
- पुलिस ने पांच ट्रैक्टर जब्त किए.
- सूचना मिलते ही पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे.
ट्रैक्टर वाले और पुलिस के बीच गोली चल रही थी. गोली मेरे सिर में लग गई.
सुरेंद्र, ग्रामीण
अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को रोका गया तो उनके साथ एक अज्ञात स्कार्पियो चल रही थी. स्कार्पियो में से कुछ लोगों ने पुलिस पर फायर किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. पांच ट्रैक्टर और व्यक्ति को हमने पकड़ा हैं. पूछताछ की जा रही है. मुकदमा लिखा जा रहा है. इसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वीएस वीर कुमार, सीओ, खेरागढ़