आगरा: जैतपुर ब्लॉक के अंतर्गत रामकुआं गांव के प्राथमिक विद्यालय में अचानक बाउंड्रीवॉल गिरने से एक बुजुर्ग घायल हो गया. इस दौरान पास में खेल रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ग्रामीणों ने बाउंड्रीवॉल में ठेकेदार पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जैतपुर ब्लॉक के अंतर्गत रामकुआं गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीते दिनों से बाउंड्रीवॉल का निर्माण चल रहा था. शुक्रवार को 6 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल अचानक गिर पड़ी. बाउंड्रीवॉल गिरने से पास में ही बैठा बुजुर्ग लाखन सिंह घायल हो गया. वहीं, स्कूल के मैदान में बाउंड्रीवॉल के नजदीक खेल रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया. स्कूल की बाउंड्रीवॉल गिरने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण जुट गए. इस दौरान उन्होंने बाउंड्रीवॉल में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार के खिलाफ हंगामा करने लगे. उन्होंने निर्माण कार्य भी रुकवा दिया.
यह भी पढ़ें-भीषण सड़क हादसाः दो बस आमने-सामने टकराई, सिपाही समेत चार की मौत