आगरा:आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrut Mahotsav) के तहत आगरा किला में 'एक शाम आजादी के नाम' (Ek Shaam Azadi Ke Naam) की महफिल सजेगी. आगामी 25 जनवरी को आगरा किला में कवियों के राष्ट्रप्रेम के तराने गूंजेंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने आजादी के अमृत महोत्सव में इस विशेष कार्यक्रम 'एक शाम आजादी के नाम' की तैयारी शुरू कर दी है. यह दिन देश के वीर सपूतों के देश प्रेम, त्याग और बलिदान का आगरा किला गवाह बनेगा.
इससे पहले कोरोना वैक्सीनेशन की 100 करोड़ (100 Crore Corona Vaccination) डोज लगाए जाने पर ताज नगरी में तिरंगी लाइटिंग से आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा और एत्मादउद्दौला रोशन किए गए हैं.
देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी के 75 वर्ष (75th Republic Day 2022) होने पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में अब संस्कृति मंत्रालय और केंद्र सरकार ने देश के संरक्षित स्मारकों में 23 जनवरी से 30 जनवरी तक अलग-अलग कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है. संस्कृति मंत्रालय और केंद्र सरकार ने एएसआई के आगरा सर्किल में आगरा किला का चयन 'एक शाम आजादी के नाम' कार्यक्रम के लिए किया है. यह कार्यक्रम 25 जनवरी को होगा, जिसमें कवि राष्ट्र प्रेम और वीर सपूतों के बलिदान पर रची कविताओं के जरिए देश प्रेम का संदेश देंगे. 'एक शाम आजादी के नाम' कार्यक्रम युद्धों में भाग ले चुके वीर सपूतों के लिए समर्पित है.