आगरा: ताजनगरी में कड़ाके की ठंड पड़ने से पारा लगातार नीचे गिरता जा रहा है. शीतलहर से आम-जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला प्रशासन ने नर्सरी से 12वीं तक के विद्यालयों की छुट्टी कर दी है, जिसके बाद अब 3 जनवरी को विद्यालय खुलेंगे. डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों और संस्थाओं में शिक्षण कार्य बंद रहेगा.
2 जनवरी तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान. बता दें कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से प्रदेश में लगातार पारा गिर रहा है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से प्रदेश में लगातार गिरते पारे का असर ताजनगरी में देखने को मिल रहा है. शीतलहर और सीएए के विरोध के चलते 19 से 25 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी. स्कूल संचालक द्वारा जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
जारी रहेगा ठंड का कहर
मौसम विभाग के अनुसार सर्द हवाओं के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही कोहरे के कारण लगातार ट्रेनों की लेट-लतीफी का सिलासिला जारी रहेगा. 30 दिसंबर 2019 का ताजनगरी आगरा का तापमान न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेंटीग्रेड और अधिकतम तापमान 8.8 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. 31 दिसंबर 2019 को पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेंटीग्रेड और अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: न्यू ईयर पर बाबा विश्वनाथ दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़, पढ़ें लोगों ने क्या कहा
एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि जिले में नर्सरी से 12वीं तक संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, राजकीय, कान्वेंट और मिशनरी स्कूल दो जनवरी तक बंद रहेंगे. शीतलहर को देखते यह फैसला लिया गया है. यदि कोई भी स्कूल संचालक जिला प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.