आगरा:जिले के विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के थाना डौकी क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देर रात सड़क हादसा हो गया. जिसमें ट्रक ने खड़ी कैंटर गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. कैंटर के पीछे सड़क किनारे खड़े ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, ड्राइवर की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क किनारे खड़ी कैंटर में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कैंटर ड्राइवर की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
घटना रात करीब 2 बजे की है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आम से भरा कैंटर लखनऊ से आम लेकर आगरा की ओर आ रहा था. इसी दौरान कैंटर का टायर पंचर हो गया. जिसके बाद आम से भरे कैंटर को ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ा कर दिया. साथी ही खुद भी गाड़ी के पीछे सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर कैंटर से जा टकराया. जिससे कैंटर के पीछे खड़े ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी. 25 वर्षीय ड्राइवर मोनू पुत्र लोचन सिंह थाना शमसाबाद गांव नयावास का रहने वाला था. दूसरी तरफ ट्रक चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए.
इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही इसकी जानकारी परिजनों को दे दी है. वहीं पुलिस क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को क्रेन के हटवाया, साथ ही मामले की छानबिन में लग गयी है.