आगरा: गुरुवार को बाह में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया. आगरा में दो भाइयों की हत्या उस वक्त कर दी गयी, जब वो खेत में काम कर रहे थे. आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चित्रपुरा में चकरोड के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. यहां दबंगों ने दूसरे पक्ष के दो चचेरे भाइयों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
आगरा में डबल मर्डर की सूचना मिलने पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. दोनों भाइयों को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक महेश पुत्र कमल सिंह की उम्र करीब 38 वर्ष थी. वहीं चचेरे भाई दिनेश पुत्र अतर सिंह की उम्र करीब 44 वर्ष थी. दोनों अपने खेत में सिंचाई कर रहे थे. तभी पड़ोसी गांव के दबंगों से रास्ते और खेत में पानी जाने को लेकर विवाद हो गया.