आगरा:जिले के सुभाष बाजार में लोहे की ग्रिल पर सामान रखने को लेकर गुरुवार रात व्यापारियों और पुलिस में नोकझोंक हो गई. सुबह शुक्रवार के दिन व्यापारियों ने सुभाष मार्केट के सभी कपड़ा व्यापारियों ने दुकानों को दुकानों पर ताला मार दिया. व्यापारियों ने कहा कि पुलिस उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. हमारे सामान को जब्त कर लिया गया. हम व्यापारी देश के करदाता है देश को चलाने में अपना पूरा सहयोग करते हैं लेकिन पुलिस हमारे साथ अभद्र व्यवहार करती है. लोहे की ग्रिल पर सामान रखने पर हमारे सामान को कब्जा कर उठाकर ले गई और साथ ही साथ हमारे व्यापारी भाइयों के साथ अभद्र व्यवहार किया, जो कि हम कतई मंजूर नहीं करेगे, जिसके विरोध में हमने दुकानों को बंद किया.
लोहे की ग्रिल पर सामान रखने को लेकर व्यापारियों और पुलिस में हुआ विवाद, किया बाजार बंद - सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल सिंह चौहान
सुभाष बाजार में लोहे की ग्रिल पर सामान रखने को लेकर गुरुवार रात व्यापारियों और पुलिस में नोकझोंक हो गई. सुबह शुक्रवार के दिन व्यापारियों ने सुभाष मार्केट के सभी कपड़ा व्यापारियों ने दुकानों को दुकानों पर ताला जड़ दिया.
इसे भी पढ़ेंःलखीमपुर खीरी हिंसा मामला : आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
लोहे की ग्रील पर सामान रखने को लेकर हुआ था विवाद
सुभाष मार्केट के रामप्रताप गुप्ता ने बताया कि गुरुवार की रात को सभी व्यापारी रोज की तरह अपना अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. तभी सीईओ सत्ता सुकन्या शर्मा अपने पुलिसकर्मियों के साथ आई और उन्होंने जबरन सभी व्यापारियों का सामान जिसका लोहे की ग्रिल पर रखा था. उनका सम्मान उठाकर ले गई, जिसका हमने विरोध किया तो उन्होंने हमारे व्यापारी भाइयों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनका सामान जब्त कर लिया गया. जिस वजह से हम सभी व्यापारियों ने अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर बाजार बंद किया.
सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि सीएम योगी का आदेश है. अतिक्रमण मुक्त हो उत्तर प्रदेश के तहत या अभियान चलाया गया था, जिस किसी का भी सामान बाहर रखा गया. उन्हीं अतिक्रमण को हटाया गया न की किसी के साथ कोई अभद्र व्यवहार किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप