आगरा.यूपी में विधान परिषद सदस्य (लोकल बॉडी) निर्वाचन के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई. आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद (एमएलसी) सीट पर छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें चार निर्दलीय प्रत्याशी हैं. यहां पर सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे और सपा प्रत्याशी दिलीप यादव के बीच है.
भाजपा और सपा के नेता अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं. देखा जाए तो यह चुनाव सत्ताधारी दल के लिए आसान होता है. फिर भी सपा ने प्रत्याशी उतारकर ताल ठोंकी है. आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद (एमएलसी) सीट का गणित इस बार भाजपा के पक्ष में है. आगरा और फिरोजाबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान भी भाजपा के पक्ष में ही हैं.
एमएलसी चुनाव प्रक्रिया फरवरी में शुरू होनी थी लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते मार्च में कराने की सहमति बनी. आगरा में 21 मार्च तक डीएम कोर्ट में नामांकन हुए हैं. 23 मार्च को नाम वापस लेने का आखिरी दिन है. आगरा डीएम व रिटर्निंग ऑफिसर प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल को मतदान होगा. एमएलसी चुनाव की मतगणना 12 अप्रैल को होगी.
आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी सीट पर वोटर्स का गणित
आगरा-फिरोजाबाद (लोकल बॉडी) एमएलसी चुनाव में मतदान के लिए 25 पोलिंग बूथ हैं. इनमें आगरा जिले में 16 पोलिंग बूथ और फिरोजाबाद जिले में नौ पोलिंग बूथ हैं और कुल 3925 वोटर्स हैं. इनमें आगरा जिले में 2324 वोटर और फिरोजाबाद जिले में 1601 वोटर हैं. इनमें 2320 पुरुष वोटर और 1605 महिला वोटर हैं.
भाजपा और सपा में सीधी टक्कर
लोकल बॉडी एमएलसी चुनाव से पहले ही कांग्रेस और बसपा ने दूरी बना ली है. इसके चलते ही एमएलसी चुनाव में इस बार सीधी टक्कर भाजपा और सपा के बीच है. सपा ने एक बार फिर एमएलसी डॉ. दिलीप यादव पर दांव लगाया है. वहीं भाजपा ने विजय शिवहरे को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर चार निर्दलीय प्रत्याशी हसनूराम आंबेडकरी, विमल कुमार, प्रवीण कुमार और गिरजेश चौहान हैं. एक भी निर्दलीय प्रत्याशी मजबूत नहीं है. ऐसे में यहां पर सीधी फाइट भाजपा के विजय शिवहरे और सपा के डॉ. दिलीप यादव के बीच हैं.
यह भी पढ़ें:राजा भैया के करीबी अक्षय भेजे गए जेल, सजा मिली तो नहीं लड़ पाएंगे MLC का चुनाव