आगरा: जनपद के बाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजाराम हरिप्रसाद इंटर कॉलेज मैदान परिसर में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाह प्रत्याशी विधायक रानी पक्षालिका सिंह के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. मंच से उपमुख्यमंत्री ने विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
आपको बता दें, आगामी विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण 10 फरवरी को है, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता प्रचार प्रसार कर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को आगरा में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगरा की विधानसभाओं में प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार किया. उपमुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कस्बा बाह के राजाराम हरिप्रसाद इंटर कॉलेज मैदान परिसर में भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचें, जहां शाम कालेज प्रांगण में मंच पर पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह और भाजपा प्रत्याशी रानी पक्षालिका सहित उनके पुत्र कुंवर त्रिपुदमन सिंह और फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने उप मुख्यमंत्री को बुके भेंट कर विशाल फूलों की माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया.
सभा संबोधन जय श्री राम और भारत माता के जयकारों से शुरुआत हुई. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सन 2017 हो या 19 सभी कार्यकर्ताओं एवं देश प्रदेश की जनता ने सदैव मेरा मस्तिक ऊंचा करने का काम किया है. मैं सबका अभिनंदन करता हूं. भाषण में मौर्य ने सपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सपा के मुखिया अखिलेश यादव सपने तो बड़े भारी देख रहे हैं 400 सीट लेकर आएंगे. अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हो देखो 2017 के चुनाव में सपा के 47 विधायक चुनाव जीते थे. उसके बाद वह कहां कहां गए कुछ पता नहीं.
2022 के चुनाव में 47 सीट जीत पाए यही बहुत उपलब्धि होगी. भाषण में उन्होंने कहा कि दंगा फसाद, अपहरण, गुंडागर्दी, उद्योग उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के गुंडों के भाई से तंग आकर लोगों को पलायन करना पड़ता था. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर किसी गुंडे माफिया की औकात है क्या कि किसी को यूपी छोड़ने पर मजबूर कर दें. सपा गठबंधन, कांग्रेस, बसपा पार्टी का विदाई का समय 10 मार्च है. जब किसी अपराधी द्वारा किए गए अवैध कब्जे खाली कराने पर बुलडोजर चलता है तो दर्द किसको होता है. खुले मंच से निशाना साधते हुए कहा कि इन दंगाइयों अपहरणकर्ताओं गुंडों माफियाओं, अपराधियों के सरदार को होता है.