आगराःजिले में गुरुवार को एक बच्ची डेंगू पॉजिटिव मिली है. डेंगू का पहला मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. वहीं, हीमोग्लोबिन की कमी होने पर बालिका को एसएन मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है. सीएमओ ने निजी लैब संचालकों को तत्काल डेंगू और मलेरिया के मरीजों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजने के निर्देश दिए हैं.
जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि, खेरागढ़ ब्लॉक के गांव बुरहरा निवासी 12 वर्षीय बच्ची को तेज बुखार होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया था. बालिका में हीमोग्लोबिन की कमी होने पर 27 अगस्त को डेंगू और मलेरिया की जांच कराई गई. जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि बुखार आने पर डेंगू और मलेरिया की भी जांच कराएं. इसके साथ ही निजी लैब संचालकों को डेंगू और मलेरिया की जांच रिपोर्ट का ब्योरा स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश जारी किए गए हैं. डेंगू और मलेरिया को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड भी तैयार किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःआगरा में अधेड़ की आत्महत्या के मामले में परिवार के ही 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा