आगराः ताज नगरी में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ मेट्रो स्टेशन के नाम रखने को लेकर लोग अपने अपने प्रस्ताव दे रहे हैं. इसी कड़ी में बिजली घर पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम रखने को लेकर लोगों ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मांग रखी कि बिजली घर पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ अंबेडकर चौक रखा जाए. क्योंकि, आगरा दलितों की राजधानी है. चौराहे का नाम बाबा साहब के नाम पर मेट्रो स्टेशन बनाया जाए. प्रस्ताव को लेकर बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही है.
सोमवार को अंबेडकर अनुयायियों ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि बिजली घर के पास सबसे ज्यादा अंबेडकर अनुयायी रहते हैं. वहीं कुछ दूरी पर अंबेडकर पार्क भी बना हुआ है. जहां विशाल अंबेडकर की मूर्ति भी लगी हुई है. साथ ही वहीं से कुछ दूरी पर अंबेडकर द्वारा स्थापित चक्की पाठ पर बौद्ध विहार है. इसलिए हम चाहते हैं कि बिजली घर चौराहे पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम अंबेडकर चौक रखा जाए.
मेट्रो स्टेशन का नाम डॉक्टर अंबेडकर चौक रखने की मांग, कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात
बिजली घर पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम रखने को लेकर लोगों ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मांग रखी कि बिजली घर पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ अंबेडकर चौक रखा जाए.
डॉक्टर अंबेडकर चौक रखने की मांग
इस दौरान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि प्रस्ताव बेहद अच्छा है. इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ अंबेडकर चौक किए जाने को लेकर बात करेंगी. इस दौरान आशीष प्रिंस, एसबी दिनकर, कीमती लाल, नरेंद्र सोनी, राज कुमार, कमल सोनी, शारदा देवी, विकास कुमार, नीरज कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
TAGGED:
metro station in agra