आगरा: ताजनगरी के युवा क्रिकेटर दीपक चाहर को टी-20 में शानदार प्रदर्शन के चलते वन-डे टीम में चुना गया है. दीपक ने बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 में हैट्रिक सहित छह विकेट चटकाए थे. इस बेहतरीन गेंदबाजी के आधार पर हैट्रिकमैन दीपक का चयन वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले टी-20 सीरीज और वन-डे सीरीज के लिए इंडियन टीम में चुना गया है.
ताजनगरी का हैट्रिक मैन दीपक चाहर का टी-20 और वन-डे टीम में चयन - young cricketer deepak chahar
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के दीपक चाहर का चयन टी-20 और वन-डे टीम में हो गया है. दीपक के चयन से ताजनगरीवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. बता दें कि युवा क्रिकेटर दीपक चाहर ने 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे से डेब्यू किया था.
दीपक चाहर.
चयन से बढ़ा हौसला
- युवा क्रिकेटर दीपक चाहर ने 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था.
- दीपक ने अभी तक मात्र एक ही वन-डे मैच खेला है और दीपक का वनडे में एक ही विकेट है.
- दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चाहर का टिकट कट गया है.
- दीपक चाहर के टी 20 और वन-डे सीरीज में चयन होने से ताजनगरी में खुशी की लहर है.
- सभी लोग वन-डे मैच में भी दीपक चाहर की गेंदबाजी देखना चाहते हैं.
- दीपक चाहर के पिता और कोच लोकेंद्र चाहर का कहना है कि दीपक लय में है.
- वन-डे टीम में चयन होने से इसका हौसला बढ़ा है और वह गेंदबाजी बेहतरीन कर रहा है.
- दिसंबर माह वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आ रही है.
- वेस्ट इंडीज और भारत के मध्य टी-20 की 3 मैच की सीरीज और वन डे के 3 मैच की सीरीज होगी.
- दोनों सीरीज के लिए इंडियन टीम में आगरा के दीपक चाहर को जगह दी गई है.
इसे भी पढ़ें- BCCI से हुई चूक, चाहर नहीं हैं टी-20I में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी