उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: साइबर योद्धा सम्मेलन में आए छात्रों ने किया साइबर क्राइम - सीएम योगी

आगरा के आगरा ट्रेड सेंटर में बीजेपी की आईटी सेल की ओर से साइबर योद्धा सम्मेलन आयोजित कर छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया था. इस सम्मेलन की मुख्य अतिथि सुषमा स्वराज थीं. इस दौरान एक छात्रा ने शिकायत की स्क्रीन से उसका मोबाइल नंबर लेकर कई युवक उसे फोन करके परेशान कर रहे हैं.

साइबर योद्धा सम्मेलन का किया गया आयोजन.

By

Published : Apr 9, 2019, 1:37 AM IST

आगरा: जिले के आगरा ट्रेड सेंटर में बीजेपी की यूपी आईटी सेल की ओर से साइबर योद्धा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लेट होने पर बीजेपी आईटी विभाग की ओर से क्विज प्रतियोगिता शुरू की गई थी. जिसमें साइबर योद्धाओं से सवाल पूछे गए सवाल बताने वाले साइबर योद्धाओं के नाम स्क्रीन पर दिखाए गए. इस दौरान एक छात्रा ने शिकायत की स्क्रीन से उसका मोबाइल नंबर लेकर कई युवक उसे फोन करके परेशान कर रहे हैं. इससे बीजेपी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में क्विज प्रतियोगिता विजयी साइबर योध्दाओं के मोबाइल नंबर स्क्रीन पर से हटा दिए गए.

साइबर योद्धा सम्मेलन का किया गया आयोजन.

जिले में बीजेपी की यूपी आईटी शाखा की ओर से कॉलेजों के सोशल साइट पर एक्टिव रहने वाले छात्र-छात्राओं को साइबर योद्धा सम्मेलन में आमंत्रित किया. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि सुषमा स्वराज थीं, लेकिन सुषमा स्वराज कार्यक्रम में 5 घंटे की देरी से पहुंची. इस वजह से कॉलेज के विद्यार्थियों को रोकने के लिए युपी आईटी विभाग की ओर से कुछ प्रतियोगिता के साथ ही अन्य तरह की प्रस्तुतियों को भी शामिल किया गया. जिससे समय को गुजारा जाए और छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के लिए रोककर रखा जाए.

बीजेपी की क्विज प्रतियोगिता में बीजेपी और केंद्र सरकार के विकास कार्य से जुड़े तमाम सवाल पूछे गए. सवाल के जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं के नाम और मोबाइल नंबर स्क्रीन पर डिस्प्ले से दिखाए जाते और जल्दी जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता. इस पर पर दिखाए जा रहे मोबाइल नंबर से कार्यक्रम में आए साइबर योद्धाओं ने ही साइबर क्राइम करना शुरू कर दिया.

कुछ साइबर योद्धाओं ने स्क्रीन से मोबाइल नंबर ले लिए और कार्यक्रम में आई छात्राओं को फोन और मैसेज करना शुरू कर दिया. हद होने पर एक छात्रा ने कार्यक्रम में हाथ उठाकर अपनी समस्या को कार्यक्रम का संचालन कर रहे गौरव वाष्णेय को बताई. छात्रा ने कहा कि उसका उसका मोबाइल नंबर डिस्प्ले से लेकर कोई उसे लगातार मैसेज और फोन कर रहा हैं. इससे बीजेपी आईटी विभाग और बीजेपी के पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में थोड़ी देर के लिए प्रतियोगिता मंच संचालन बंद कर दिया गया, इस दौरान मंच से कहा गया कि ऐसा नहीं करना चाहिए. डिस्प्ले पर सही जवाब देने वाले के नाम और नंबर दोनों ही डिस्प्ले करना बंद कर दिया गया.

प्रतियोगिता का संचालन कर रहे गौरव वाष्णेय ने कहा कि यह जरूर सामने आया था कि कुछ लोग छात्रा को फोन कर रहे थे. इसके तुरंत बाद स्क्रीन से साइबर योद्धा के मोबाइल नंबर और नाम को डिस्प्ले करना बंद कर दिया गया है.

बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. यदि ऐसा हुआ है तो बहुत गलत हुआ है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. बीजेपी महिलाओं का सम्मान करती है. सीएम योगी ने ही एंटी रोमियो दल का गठन किया है. इससे आप गली नुक्कड़ पर बैठकर महिलाओं और युवतियों को परेशान करने वाले मनचले कहीं भी नहीं दिखाई देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details