आगरा: जिले के शमसाबाद और फतेहाबाद में गोवर्धन पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन अन्नकूट की सब्जी का विशेष महत्व होता है. सोमवार सुबह से ही शमसाबाद और फतेहाबाद की सब्जी मंडियों में सब्जी खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सब्जी मंडियों में अन्नकूट की सब्जी खरीदने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आए.
गोवर्धन पूजा के खास दिन ब्रज क्षेत्र के शमसाबाद, फतेहाबाद में अन्नकूट की सब्जी बनाई जाती है. इस सब्जी में दर्जनों अलग-अलग फल और सब्जियां डाली जाती हैं. ज्यादातर घरों में इस सब्जी को बनाया जाता है. इसका स्वाद तीखी, नमकीन और कसैला होता है. यह भगवान को लगने वाला महत्वपूर्ण भोग होता है. इस सब्जी को क्षेत्रीय लोग गोवर्धन पूजा के दिन विशेष रूप से प्रसाद के तौर पर बनाते हैं.
क्या है मान्यता
गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है. यह एक हिंदू त्योहार है, जिसमें लोग बड़े पैमाने पर विभिन्न तरह के शाकाहारी भोजन बनाकर भगवान श्री कृष्ण को चढ़ाते हैं. भागवत पुराण के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर वृंदावन के लोगों को भारी बारिश से बचाया था. यह घटना दर्शाती है कि भगवान उन सभी भक्तों की रक्षा करते हैं, जो उनमें विश्वास रखते हैं. अन्नकूट या गोवर्धन पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है.