आगरा: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने वकील का अपहरण कर लिया. 3 फरवरी को लापता हुए वकील के परिजनों के पास 50 लाख रुपए की फिरौती का फोन आया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया. पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर सिकंदरा थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस की कई टीमें अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुट गई है.
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण स्थित राजपूताना मोहल्ला निवासी वकील अकरम तीन फरवरी को बोदला में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे. जहां से शाम को घर जाने के लिए निकले. उनके रिश्तेदार ने उन्हें बोदला से एक ऑटो में सिकंदरा के लिए बिठा दिया. अकरम को सिकंदरा से दूसरे वाहन में बैठना था. वकील देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचे. जब परिजनों ने उनका मोबाइल नंबर लगाया तो फोन नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने थाना सिकंदरा में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक अपहरणकर्ता वकील को चंबल की ओर लेकर गए हैं.