उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: बदमाशों ने वकील को अगवा कर मांगी 50 लाख की फिरौती, दहशत में परिवार - lawyer kidnapped in agra

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से बदमाशों ने तीन फरवरी को फिरोजाबाद निवासी एक वकील का अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने वकील के परिजनों को फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है.

etv bharat
वकील अकरम (फाइल फोटो).

By

Published : Feb 7, 2020, 2:10 PM IST

आगरा: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने वकील का अपहरण कर लिया. 3 फरवरी को लापता हुए वकील के परिजनों के पास 50 लाख रुपए की फिरौती का फोन आया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया. पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर सिकंदरा थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस की कई टीमें अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे.

फिरोजाबाद के थाना दक्षिण स्थित राजपूताना मोहल्ला निवासी वकील अकरम तीन फरवरी को बोदला में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे. जहां से शाम को घर जाने के लिए निकले. उनके रिश्तेदार ने उन्हें बोदला से एक ऑटो में सिकंदरा के लिए बिठा दिया. अकरम को सिकंदरा से दूसरे वाहन में बैठना था. वकील देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचे. जब परिजनों ने उनका मोबाइल नंबर लगाया तो फोन नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने थाना सिकंदरा में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक अपहरणकर्ता वकील को चंबल की ओर लेकर गए हैं.

फोन कर मांगी 50 लाख की फिरौती
बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे अकरम के भाई असलम के पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि अकरम हमारे कब्जे में है. अगर उसकी सलामती चाहते हो तो 50 लाख रुपये का इंतजाम कर लो. फिरौती की रकम कहां पहुंचानी है, इस बारे में फिर से फोन करके बताएंगे. 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के फोन से परिवार दहशत में आ गया.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के कई कार्यक्रम आज, जानिए ब्यौरा

आगरा पुलिस ने अगवा वकील के मोबाइल की लोकेशन भी निकलवाई है. इसके साथ ही जिस फोन नंबर से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है, उसकी छानबीन की जा रही है. आईजी ए सतीश गणेश ने एक विशेष टीम का गठन किया है. पुलिस की कई टीमें वकील का अपहरण करने वाले गिरोह की तलाश में जुट गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details