आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में चल रहे शादी समारोह से नकदी और लाखों रुपये के गहनों से भरा बैग बाइक सवार बदमाश उड़ा ले गए. समारोह में मौजूद लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे हाथ नहीं आ पाए. इस दौरान उनका एक मोबाइल हाथ लग गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
घटना थाना सैंया क्षेत्र के गांव गढ़सान की है. बाह तहसील थाना पिढ़ोरा क्षेत्र के गांव बलाई से गौतम पुत्र श्याम बिहारी सैंया के गढ़सान में आयुषी पुत्री हरिओम शर्मा के यहां बारात लेकर आया था. गौतम की बारात गांव के एक धर्मशाला में ठहरी हुई थी. थोड़ी दूर पर मंगलवार देर रात स्टेज आदि का प्रोग्राम चल रहा था. लड़के पक्ष से श्यामबिहारी के समधी घड़ी गुसाईं फतेहाबाद निवाड़ी उमाशंकर पाराशर के पास रुपयों और गहनों से भरा बैग था. उमाशंकर ने बताया कि लघुशंका लगने पर उन्होंने बैग चारपाई पर रख दिया और अन्य बारातियों से बैग की निगरानी करने के लिए कहा था. इसी दौरान पहले से ही पास में चारपाई पर एक युवक सो रहा था. मौके का फायदा देखकर वह बैग उठाकर भागने लगा. लोगों ने शोर मचाया और उसे पकड़ने के लिए दौड़े.
यह भी पढ़े-मुझे गोली मत मारो मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, गले में तख्ती डालकर कोतवाली पहुंचा बदमाश