उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान - आगरा समाचार हिंदी में

आगरा में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. लड़की नाबालिग थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ईटीवी भारत
agra lovers suicide on rail track

By

Published : Apr 18, 2022, 6:22 PM IST

आगरा: सैंया थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. दोनों के परिवार इस प्रेम संबंध के खिलाफ थे. कभी एक साथ जीने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल ने सोमवार को एक साथ मरने का फैसला कर लिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दोनों की मौत के बाद परिवारों में मातम पसरा हुआ है. सोमवार को सुबह छह बजे आगरा झांसी सेक्शन के भगतुपुरा रेलवे लाइन प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची.
ये भी पढ़ें- यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मेरा भी चालान काटा जाए: परिवहन मंत्री



दोनों सैंया थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. परिवार के लोगों को दोनों का प्यार गले नहीं उतर रहा था. परिवार वालों के दबाव के कारण दोनों को जुदा होना गवारा नहीं था. दोनों को एक साथ मरने का रास्ता चुना. प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे का हाथ बांधा और ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details