उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा जाने की अनुमति मिलने के बाद रवाना हुईं प्रियंका गांधी, पीड़ित परिवार से करेंगी मुलाकात

योगी सरकार ने प्रियंका गांधी समेत 4 लोगों को आगरा जाने की अनुमति दे दी. इसके पहले लखनऊ में कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी का काफिला रोक दिया गया था. वो लखनऊ से आगरा जा रही थीं. प्रियंका गांधी के काफिले को रोकने के लिए सड़क पर ट्रक लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन के कारण प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया था. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को पर कहा कि कानून से खेलने की इजाजत किसी को नहीं है. प्रियंका गांधी समेत चार लोग आगरा के लिए रवाना हो गए.

congress-leader-priyanka-gandhi-stopped-going-to-agra-from-lucknow
congress-leader-priyanka-gandhi-stopped-going-to-agra-from-lucknow

By

Published : Oct 20, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 9:19 PM IST

लखनऊ:कांंग्रेस नेताप्रियंका गांधी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ आगरा के लिए रवाना हुईं. बुधवार को दोपहर में प्रियंका गांधी का काफिला लखनऊ में रोक दिया गया था. वो लखनऊ से आगरा जा रही थीं. प्रियंका गांधी को इस तरह से रोके जाने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ नोक-झोंक भी हुई थी. इसके बाद लखनऊ पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया था और उनको अपने साथ पुलिस लाइन लेकर गयी थी. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को पर कहा कि कानून से खेलने की इजाजत किसी को नहीं है. पुलिस लाइन पर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भी पहुंच गए और उन्होंने पुलिस लाइन में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. थोड़ी देर बाद सरकार ने प्रियंका गांधी को लखनऊ जाने की इजाजत दे दी और प्रियंका गांधी समेत चार लोग आगरा के लिए रवाना हो गए. आगरा में वो अरुण की पत्नी सोनम और मां से बात करेंगी.

आगरा जाने की जिद पर अड़ीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ से आगरा के लिए निकलीं तो जैसे ही वे आगरा एक्सप्रेस वे पर पहुंचीं तो भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया था. इसे लेकर प्रियंका गांधी की पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई थी. कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उनको हटाया. प्रियंका गांधी जिद पर अड़ी है कि वो हर हाल में आगरा में मृतक अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिलकर रहेंगी. पुलिस उन्हें नहीं रोक सकती है. पुलिस पूरी कोशिश में जुटी है कि प्रियंका को वापस लखनऊ भेज दिया जाए, लेकिन प्रियंका मानने को तैयार नहीं दिखीं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

प्रियंका गांधी को एक्सप्रेस वे पर जैसे ही पुलिस ने रोका तमाम कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी पुलिस से बहस करनी शुरू कर दी. कार्यकर्ताओं ने पुलिस को प्रियंका के पास आने से रोकने का प्रयास किया तो पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को किनारे हटा दिया. प्रियंका गांधी कार से उतर कर सड़क पर पुलिस कर्मचारियों के पास पहुंच गईं, यहां पुलिस लगातार प्रियंका को रोकने की रिक्वेस्ट करती दिखी.

एक्सप्रेस वे पर पुलिसकर्मी से बात करती प्रियंका गांधी


ये भी पढ़ें- क्रूज ड्रग्स केस : जेल में ही रहेंगे आर्यन खान, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

यहां प्रियंका गांधी ने कहा योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रशासन ही कारण जाने की उन्होंने मुझे क्यों रोका है. शायद प्रशासन चाहता है कि मैं पूरे दिन अपने गेस्ट हाउस में ही बैठी रहूं. मुझे सिर्फ कांग्रेस के दफ्तार जाने की इजाजत है. मैं कहीं भी जाती हूं तो ये मुझे रोक देते हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा कि भगवान जाने क्यों ये लोग तमाशा करना चाहते हैं, मैंने तो कहा है कि मैं जाऊंगी इंतजार करने के लिए तैयार हूं. हर बार बोलते हैं कि धारा 144 लागू है. कानून व्यवस्था का मसला है. मैं पीएम साहब की रैली में तो नहीं जा रही हूं. वहां हजारों लोग बैठे हैं, वहां 144 लागू नहीं है.

बता दें कि इससे पहले भी लखीमपुर में किसानों को कार से कुचल देने की घटना के बाद रात में ही प्रियंका गांधी लखनऊ से लखीमपुर के लिए निकल पड़ी थीं. पुलिस ने उन्हें लाख रोकने का प्रयास किया, लेकिन सीतापुर की सीमा में दाखिल हो गई और यहां पर तीन दिन तक पुलिस हिरासत में भी रहीं. आखिरकार पुलिस को लखीमपुर में पीड़ित किसान परिवारों से मिलने की इजाजत प्रियंका को देनी ही पड़ी.

Last Updated : Oct 20, 2021, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details