आगरा:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की आगरा में होने वाली 7 अक्टूबर की जनसभा और रैली को स्थगित कर दिया गया है. दरअसल 7 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. नवरात्र का पहला दिन होने के चलते कार्यक्रम स्थगित किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को रामलीला मैदान की फीस भी जिला प्रशासन को जमा करा चुके थे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह का कहना है कि अब अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में प्रियंका गांधी की सभा और रैली हो सकती है. मगर नई तारीख आने का सभी को इंतजार है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की 7 अक्टूबर को आगरा के रामलीला मैदान में रैली होनी थी. सभा के साथ ही प्रियंका गांधी को यहां पश्चिमी उप्र की प्रतिज्ञा यात्रा की हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम तय हुआ था. इसको लेकर 18 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी और ताैफीक आलम आगरा आए थे. दोनों नेताओं ने हरियाली वाटिका में आगरा, फीरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, इटावा व बरेली के पार्टी पदाधिकारियों, पूर्व सांसदों व पूर्व विधायकों के साथ बैठक की थी. जिसमें रामलीला मैदान का चयन रैली के लिए किया गया था.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने बताया कि गुरुवार को रक्षा संपदा अधिकारी ने अनुमति प्रदान कर दी थी. रामलीला मैदान की फीस भी जमा करा दी गई थी. इसके साथ ही टीम प्रियंका ने भी यहां तीन दिन डेरा डालकर स्थानीय मुद्दों व समस्याओं की जानकारी जुटाई थी.
ये भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप कांडः पुलिस की गाड़ी के आगे लेटी आरोपी की मां, सिर पटक-पटक कर लगाया आरोप