उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कर्नल अरूपम चक्रवर्ती को वीरता पुरस्कार मिला, माता-पिता ने कहा- देश सबसे पहले है - colonel arupam chakrawarti gets gallantry award

गलवान घाटी संघर्ष (Galwan Valley Clash) में अदम्य साहस दिखाने के लिए गणतंत्र दिवस पर कर्नल अरूपम चक्रवर्ती को वीरता पुरस्कार मिला. उनके माता-पिता ने कहा कि देश सबसे पहले है.

etv bharat
कर्नल अरूपम चक्रवर्ती को वीरता पुरस्कार

By

Published : Jan 26, 2022, 5:53 PM IST

आगरा:भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस पर गलवान घाटी संघर्ष में अदम्य साहस दिखाने वाले आगरा में रहने वाले कर्नल अरूपम चक्रवर्ती को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया. अरूपम की वीरता के किस्से उनके माता, पिता और भाई भी सुना रहे हैं. गुरुवार को परिवार को बधाई देने राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश अरूपम के घर पहुंचे.

जानकारी देते कर्नल अरूपम चक्रवर्ती के पिता

कर्नल अरूपम की मां और पिता ने कहा कि सबसे पहले देश है. इससे बढ़कर कुछ भी नहीं है. आगरा की डिफेंस कालोनी निवासी सेना से रिटायर्ड हवलदार पीआर चक्रवर्ती ने कहा कि उनके पुत्र कर्नल अरूपम चक्रवर्ती अभी गलवान घाटी में तैनात हैं. बेटे को वीरता पुरस्कार मिलने पर वो बहुत खुश है. इससे पहले भी उनका बेटा अपने साहस का परिचय कई ऑपरेशन में दे चुका है.

आगरा में कर्नल अरूपम के माता-पिता

अरूपम चक्रवर्ती की मां शिखा चक्रवर्ती ने कहा कि अरूपम ने आगरा के सेंट क्लेयर्स कॉलेज से पढ़ाई की थी. इसके बाद वो 2001 में इंडियन मिलिट्री एकेडमी से पढ़ाई करने के बाद देश सेवा के लिए चले गए. हम हर समय उसके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं. सबसे पहले ही देश की सेवा है और इसके ऊपर कुछ नहीं है. मेरी भारत की सभी माताओं से अपील है कि वो अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें. उन्हें देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करें.

कर्नल अरूपम चक्रवर्ती
आगरा में राजमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने वीर सपूत कर्नल अरूपम चक्रवर्ती के माता और पिता से मुलाकात की और उनको बधाई दी. उन्होंने कहा कि ऐसे ही वीर सपूतों की वजह से आज हम सुरक्षित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को जिस तरह मजबूत किया है. उसकी वजह से पाकिस्तान ही नहीं, चीन जैसे देश भी हमारे खिलाफ सोचने से डरते हैं.
कर्नल अरूपम चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें- रायबरेली में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, आबकारी निरीक्षक और कांस्टेबल निलंबित


2020 में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड में कर्नल अरूपम चक्रवर्ती मद्रास रेजीमेंट के कमांडिंग अफसर थे. गलवान घाटी संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और 5 चीनी सैनिक मारे गए थे. इनमें चीन का कमांडिंग अफसर भी शामिल था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details