उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार - bribery babu arrested

उत्तर प्रदेश के आगरा में एंटी करप्शन टीम ने बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू राहुल कुमार को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबू के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू गिरफ्तार.

By

Published : Jan 27, 2020, 11:59 PM IST

आगरा: बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू राहुल कुमार गुप्ता को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बाबू राहुल एरियर पास करने के लिए 6 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. बाबू की कस्बा फतेहाबाद के अवंतीवाही चौराहे से हुई है. रिश्वतखोर बाबू राहुल कुमार गुप्ता के खिलाफ थाना फतेहाबाद में अभियोग दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: पिता को पद्मश्री मिलने पर बोले फिरोज खान, 'सरकार का कोटिश: धन्यवाद'

प्राथमिक विद्यायल पूरा गूगरन ब्राह्मण फतेहाबाद के सहायक अध्यापक भोला सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी. भोला सिंह ने आगरा बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू राहुल कुमार पर वेतन के एरियर के संबंध में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. जिसके आधार पर एंटी करप्शन टीम प्रभारी जसपाल सिंह पवार के नेतृत्व में 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए बाबू राहुल को हिरासत में ले लिया. थाना फतेहाबाद में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details