उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सेंट्रल नारकोटिक्स टीम ने दवा मार्केट में मारा छापा, ड्रग विभाग को खबर तक नहीं - Central Bureau Superintendent Narcotics

आगरा में सेंट्रल नारकोटिक्स टीम ने दवा मार्केट में छापा मारा. लेकिन आगरा के ड्रग विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहींं. जिसमे 38 दुकानों को नोटिस दे दिया गया.

आगरा दवा मार्केट
आगरा दवा मार्केट

By

Published : Feb 26, 2022, 11:06 PM IST

आगरा: जनपद में सेंट्रल नारकोटिक्स टीम का दूसरे दिन आगरा की दवा मार्केट में छापा जारी रहा. 38 दुकानों को अब तक सेंट्रल नारकोटिक्स टीम ने नोटिस दे दिया है. सभी को दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया है. लेकिन जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि आगरा के औषधि विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है.


आगरा के मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि उनके पास सेंट्रल नारकोटिक्स टीम के लोग शनिवार को आए. उनसे पूछताछ की. जीएम ट्रेडर्स मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. यहां बड़ी मात्रा में बिना पर्ची की दवाएं मिलीं. टीम ने जब जीएम ट्रेडर्स के बिल खंगाले तो आगरा की दवा मार्केट से नारकोटिक्स की दवाओं की खरीद बिक्री की गई है. बिल में जिन मेडिकल दुकानों से नारकोटिक्स दवाओं की खरीद बिक्री की गई है उन मेडिकल स्टोर पर जाकर उनके बिल को जब्त कर उन्हें नोटिस दिया गया.


यह भी पढ़ें: इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एन त्रिपाठी ने कहा देश की सुरक्षा पर हमसब एक साथ



आगरा के औषधि विभाग को जानकारी नहीं..
जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के आशु शर्मा ने बताया कि बाहर से आकर सेंट्रल नारकोटिक्स दवा व्यापारियों के पास जाकर उनको नोटिस दे रही है. अपने ऑफिस बुला रही है. स्थानीय औषधि विभाग का कोई भी अधिकारी उनके साथ नहीं है. आगरा के दवा मार्केट के व्यापारियों के बिल भी उजागर नहीं कर रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details