उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

BAMS की कॉपी बदलने का मामला: फरार छात्र नेता ने डाली कोर्ट में सरेंडर की अर्जी, एसटीएफ की छापेमारी जारी - अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राकेश कुमार

27 अगस्त 2022 को बीएएमएस परीक्षा में कॉपी बदलने का मामला सामने आया था. इसका मास्टरमाइंड छात्र नेता राहुल पराशर फरार है. फरार छात्र नेता ने अपने अधिवक्ता के जरिए आगरा के कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई है.

Etv Bharat
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 13, 2022, 10:33 AM IST

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस परीक्षा में कॉपी बदलने का मास्टरमाइंड छात्र नेता अभी एसटीएफ की गिरफ्त से दूर है. एसटीएफ की टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं. एसटीएफ ने छात्र नेता के करीबियों की सूची भी बना ली है. एसटीएफ की घेराबंदी और छापेमारी के चलते फरार छात्र नेता राहुल पराशर ने आगरा के दीवानी कोर्ट में अपने अधिवक्ता के जरिए सरेंडर की अर्जी लगाई है. इसे लेकर मंगलवार सुबह से ही दीवानी कोर्ट में आगरा पुलिस और एसटीएफ सतर्क हो गई है.

बता दें कि सीएम योगी के आदेश पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अब बीएएमएस परीक्षा के कॉपी बदलने के मामले की छानबीन कर रही है. एसटीएफ का टारगेट डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के हर कॉकस और माफियाराज पर शिकंजा कसना है. इसलिए, एसटीएफ की ओर से विश्वविद्यालयव ने अपना कैंप कार्यालय बनाया है. एसटीएफ की ओर से परीक्षा नियंत्रक के साथ ही अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा चुकी है.

यह है बीएएमएस की कॉपी बदलने का मामला

27 अगस्त 2022 को बीएएमएस परीक्षा में कॉपी बदलने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में टेंपो चालक देवेंद्र और डॉ. अतुल यादव को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद जेल भेज दिया गया था. इसमें अभी मास्टरमाइंड छात्र नेता राहुल पराशर फरार है. हर कॉपी को बदलने के एवज में 50 हजार रुपये में सौदा हुआ था. जब इस मामले में डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय की किरकिरी हुई. इधर, सीएम योगी ने विश्वविद्यालय में व्याप्त गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की जांच एसटीएफ को दे दी. जांच टीम का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राकेश कुमार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय में STF खोलेगी कैंप ऑफिस, नकल माफियाओं में हड़कंप

एसटीएफ की घेराबंदी से घबराया फरार छात्र नेता

एसटीएफ की टीमें लगातार बीएएमएस परीक्षा में कॉपी बदलने का फरार आरोपी छात्र नेता राहुल पराशर की तालाश में दबिश दे रही हैं. एसटीएफ ने 40 से ज्यादा ऐसे लोगों के मोबाइल नंबर खोजे हैं, जिनसे फरार आरोपी छात्र नेता राहुल पराशर संपर्क में है. इनमें से दस नंबर से अभी भी लगातार बात हो रही थी. एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताता कि, फरार छात्र नेता राहुल पराशर ने अपने अधिवक्ता के जरिए आगरा के कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई है. हमारी टीमें उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं.

हेल्प लाइन नंबर पर आ रहीं शिकायतें

बता दें कि एसटीएफ ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से शिकायत लेने के लिए मोबाइल नंबर 9454402276 और ईमेल आईडी agra@upstf.com जारी की थी. एसटीएफ के जारी मोबाइल नंबर पर हर दिन शिकायतें आ रही हैं. इनमें कॉपी बदलने से लेकर डिग्री के लिए पैसे मांगने, परीक्षा केंद्र बनाने में अनियमितता, नकल का ठेका लेने और फर्जी तरीके से प्रवेश आदि की शिकायत हैं. इन सबकी जांच एसटीएफ की अलग-अलग टीम कर रही हैं.

यह भी पढ़े-BAMS की परीक्षा में कॉपी बदलने के मामले में सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details