शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर के बारे में बयान दिया है. उनका कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है. तीसरी लहर को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी तैयारियां समय से पहले पूरी कर ली जाएंगी. इसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बेड और मैन पावर को बढ़ाया जाएगा.
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दिया ये बयान - corona vaccination
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बयान दिया. कैबिनेट मंत्री का कहना है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए उत्तर प्रदेश में तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाएंगे और मैन पावर भी बढ़ाई जाएगी.
उनका कहना है कि सभी मेडिकल कॉलेज में सौ-सौ बेड तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं, जिन्हें कुछ वक्त में पूरा कर लिया जाएगा. उनका मानना है कि सितंबर में तीसरी लहर अपना असर दिखाना शुरू करेगी, जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे. इसके लिए बच्चों के डॉक्टरों की नई भर्ती की जा रही है. साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी डॉक्टरों को बच्चों के इलाज के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का यह भी कहना है कि पूरे उत्तर प्रदेश में अब तक दो करोड़ 40 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाई जा चुकी है. इसके अलावा 18 साल से ऊपर के 53 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है.
इसे भी पढे़ंः रोज बढ़ रहे सब्जियों के दाम, भिंडी-गोभी 60 रुपये किलो पहुंचे