उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कोहरे के कारण पोल से टकराई बस, ड्राइवर की मौत, 30 घायल - यूपी पुलिस

आगरा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. कोहरे के कारण विजिबलटी न होने के चलते एक बस पोल से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 30 लोग रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बाह सीएससी में भर्ती करवाया है.

etv bharat

By

Published : Feb 4, 2019, 11:59 AM IST

आगरा: देर रात दिल्ली से भिंड जा रही एक प्राइवेट बस आगरा के बाह तहसील क्षेत्र में रेलवे सेफ्टी पोल से टकरा गई. इस हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 30 लोग घायल हो गए. हादसा बटेश्वर फतेहाबाद पर विचकोली गांव के पास हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बाह सीएससी में भर्ती करवाया, जहां गंभीर रूप से घायलों को आगरा रेफर किया गया.

मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाले थे सभी यात्री.


कोहरे की अधिकता के कारण बस ड्राइवर को खंबा दिखाई नहीं दिया और अचानक यह हादसा हो गया. जिस समय हादसा हुआ उस समय बस के अंदर बैठे अधिकांश यात्री नींद में थे. हादसा होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस के अनुसार 30 लोग घायल हुए हैं और सभी यात्री मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाले हैं. यह यात्री दिल्ली से वापस भिंड जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details