आगरा: जिले के थाना बासौनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बमरौली के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को दबंगों ने बंधक बना लिया. चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने कमरे में बंधक बनाकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा. पुलिस गश्त की सायरन की आवाज सुनकर आरोपी धमकी देकर भाग गए. पीड़ित ने 10 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने प्रधान एवं घायल साथियों का मेडिकल कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत बाह ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बमरौली में पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चुने गए. शिवदास बघेल पुत्र रामेश्वर का आरोप है कि ग्राम पंचायत में शनिवार को होने वाले वार्ड सदस्यों के चुनाव को लेकर शुक्रवार को रात पोलिंग पार्टी के खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था के लिए वह अपने सहयोगी महेश पुत्र माता प्रसाद, सोनू पुत्र प्रीतम सिंह, दीपू पुत्र शिवदास, निवासीगण झाऊ लालपुरा, एवं संजीव कुमार पुत्र श्री दयाल शंकर निवासी मुकुंदी पुरा थाना बासोनी के साथ सामान लेकर पूरा चक्रपान के प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर गए थे.
लाठी-डंडों से जमकर मारपीट
आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर स्कूल के पास पहले से ही मौजूद गांव के वेंकटेश उर्फ डब्बी पुत्र शारदा प्रसाद ने अपने चारों पुत्रों विजय, मोनू, सोनू, अरविंद, सहित कल्ली उर्फ मनोज पुत्र शारदा प्रसाद, जंगजीत उर्फ जग्गा पुत्र मुकुट सिंह, महेंद्र पुत्र आदित्य, दीपू पुत्र आदिराम, हरेंद्र पुत्र जंगजीत, एवं 30 अज्ञात लोगों के साथ घेराबंदी कर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और खींच कर गांव के ही महेंद्र सिंह के घर ले जाकर बंधक बनाकर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की.