उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा: ब्राजील के राष्ट्रपति 27 जनवरी को करेंगे ताज का दीदार - आगरा का ताजमहल

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं. 27 जनवरी को ब्राजील के राष्ट्रपति ताजमहल का दीदार करेंगे. इस दौरान ताजमहल दो घंटे तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा. वीवीआईपी के ताजमहल विजिट के चलते सोमवार दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक ताजमहल का दीदार नहीं कर पाएंगे.

etv bharat
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो.

By

Published : Jan 25, 2020, 10:31 PM IST

आगरा: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं. राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो 27 जनवरी (सोमवार) को ताजनगरी में करीब दो घंटे बिताएंगे. वह ताजमहल का दीदार करेगें, इस दौरान ताजमहल दो घंटे तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा. वीवीआईपी के ताजमहल विजिट के चलते सोमवार दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक ताजमहल का दीदार नहीं कर पाएंगे. ब्राजील के राष्ट्रपति के ताजमहल विजिट को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.

कार्यक्रम में किया गया बदलाव
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पहले राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को ताजमहल के दीदार का कार्यक्रम शनिवार को तय हुआ था, लेकिन इसे बदल दिया गया है, क्योंकि 25 जनवरी को वीकेंड के चलते ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या अधिक रहती है और किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के चलते ताजमहल आम लोगों के लिए बंद रहता है. इससे ताजमहल देखने आने वाले टूरिस्टों को परेशानी होती है.

शुक्रवार को बंद रहता है ताजमहल
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के ताजमहल देखने का कार्यक्रम 24 जनवरी (शुक्रवार) का तय किया गया, लेकिन शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है. केवल 2 घंटे के लिए ही ताजमहल स्थानीय नमाजियों के खुलता है. स्थानीय लोगों को परिचय पत्र दिखाने पर एंट्री मिलती है. इसलिए फिर ब्राजील राष्ट्रपति के ताजमहल देखने का कार्यक्रम बदला गया.

27 जनवरी को करेंगे ताज का दीदार
आगरा जिला प्रशासन की ओर से 27 जनवरी को ब्राजील राष्ट्रपति का ताज के दीदार करने का कार्यक्रम तय हुआ है, जिसके मुताबिक वह 27 जनवरी सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेगे. जहां पर उनका स्वागत किया जाएगा. यहां से सीधे पहुंचेंगे शिल्पग्राम से पहुंचेंगे. इसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचेंगे.

इसे भी पढे़ं- झांसी: डिप्टी सीएम ने कहा - पूर्व सरकारों की जनगणना में अमीरों को बना दिया जाता था गरीब

इस दौरान सोमवार शाम दो घंटे ताजमहल आम टूरिस्टों के लिए बंद रहेगा. एएसआई ने इस बारे में आदेश जारी किया है. वीवीआईपी अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के आगमन के 30 मिनट पहले टिकट विंडो बंद हो जाएगी. पूर्व में ब्राजील की एडवांस टीम भी आगरा आकर के ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा ले चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details