उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सट्टेबाज संदीप का 1 करोड़ 15 लाख का घर कुर्क, 3 सट्टेबाजों पर 25 हजार का ईनाम घोषित

आगरा पुलिस ने सट्टेबाज माफिया संदीप कुमार का घर जब्त कर कुर्क कर दिया है और तीन सट्टेबाजों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है.

etv bharat
सट्टेबाजों पर 25 हज़ार का ईनाम घोषित

By

Published : Jun 19, 2022, 7:19 PM IST

आगरा: पुलिस लगातार जुआ और सट्टा माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में आज सट्टा माफिया संदीप कुमार का 1 करोड़ 15 लाख का घर जब्त कर कुर्क कर दिया है. इसके साथ एसएसपी आगरा ने कुख्यात सट्टेबाज अंकुश मंगल के मामले में फरार 3 सट्टेबाजों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है.

1 सट्टेबाज का घर कुर्क,3 सट्टेबाजों पर ईनाम घोषित:आगरा पुलिस जुआ और सट्टेबाजी के काले कारोबार में शामिल माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने में जुटी है. रविवार को एसपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में नामचीन सट्टेबाज संदीप कुमार का मोहल्ला पृथ्वीनाथ शाहगंज स्थित 1 करोड़ 15 लाख 16 हज़ार 270 रुपए की कीमत का घर कुर्की कर दिया गया. सट्टेबाज संदीप शर्मा पर सिकंदरा और जगदीशपुरा थाने में जुआ अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके साथ थाना शाहगंज ने उस पर गैंगस्टर्स एक्ट में कार्रवाई की थी.

यह भी पढ़ें-बिजनौर में गैंगस्टर्स की 80 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क

वही, दूसरी तरफ एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने कुख्यात सट्टेबाज अंकुश मंगल के मुकदमे में फरार 3 आरोपी राजू उर्फ राजेन्द्र मंगल, सौरभ अग्रवाल और आशीष सिंघल पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया है. इस मामले में अंकुश मंगल के अलावा 6 लोगो पर गैंगस्टर्स एक्ट की कार्रवाई की गई थी. इसमे से पुलिस अंकुश मंगल सहित 3 सट्टेबाजों को जेल भेज चुकी है. वही, राजेन्द्र मंगल, सौरभ अग्रवाल और आशीष सिंघल पुलिस की गिरफ्त से अब तक दूर हैं. जिनकी जल्द गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने इन तीनो पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया है.

शहर के सट्टेबाजों की टूटी कमर:आगरा पुलिस 30 से अधिक जुआ और सट्टा माफियाओं के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दे चुकी है. इसके साथ कई सट्टेबाज़ सलाखों के पीछे भी भेजे जा चुके है. पुलिस की इस कार्यवाही से कई सट्टेबाज़ आगरा से पलायन कर गए है. जिसके चलते आगरा में फैले जुए और सट्टे के कारोबार का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details