उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा में मसाज पार्लर के नाम पर देह व्यापार, वीडियो वायरल - prostitution in Agra

आगरा में मसाज पार्लर के नाम पर देह व्यापार का धंधा फिर से होने लगा है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
थाना ताजगंज

By

Published : Jun 28, 2022, 9:54 PM IST

आगरा: जिले में एक बार फिर स्पा सेंटरों में देह व्यापार का बाजार सजने लगा है. इंटरनेट पर हाईटेक तरीके इस काम को किया जा रहा है. इस अय्याशी के खेल का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है.

मंगलवार को एक स्पा सेंटर का वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस स्पा और सैलून सेंटरों की जांच में जुट गई है. वायरल वीडियो में हल्की रंगीन रोशनी में एक गेट से बारी-बारी लड़कियां मॉडल्स की तरह लुभावनी ड्रेसेज में कैटवॉक करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रिसेप्शन पर मैनेजर और एजेंट की देख-रेख में ग्राहक उनमें से अपने लिए लड़की चुनते हैं. यह वीडियो ताजमहल से मात्र 300 मीटर दूर पर स्थित मसाज पार्लर का बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार वेबसाइट्स पर तमाम स्पा सेंटर के नाम और नम्बर मौजूद रहते हैं. नम्बरों पर कांटेक्ट करने के बाद ग्राहक को स्पा सेंटर के पास बुलाते हैं. एक कर्मचारी ग्राहक को अपने साथ लेकर आता है.


इंटरनेट के जरिये स्पा की आड़ में देह व्यापार:आगरा की बदनाम गलियों में गलीच काम बंद होने के बाद देह व्यापार से जुड़े लोग भी अब हाईटेक हो गए हैं. यहां क्रॉस जेंडर मसाज के नाम पर अनट्रेंड स्टाफ मसाज के लिए बुक होता है. पर्यटन नगरी होने के कारण आगरा में रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं.

न लाइसेंस न मानक:स्पा सेंटर चलाने के लिए यूनानी चिकित्सा विभाग से अनुमति चाहिए होती है. फिजियोथेरेपिस्ट की उपस्थिति में डिग्री धारक ट्रेंड स्टाफ मसाज कर सकता है. यूपी में क्रॉस मसाज के लिए कोई भी लाइसेंस जारी नहीं हुआ है.आगरा में एक भी स्पा सेंटर के पास यूनानी लाइसेंस नहीं है. इसके बाबजूद यहां मसाज पार्लर की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस मामले में एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि ऐसा एक वीडियो संज्ञान में आया है. जिसकी जांच की जा रही हैं. तथ्य सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार के आरोप में चार गिरफ्तार


अभियान के बाद भी बंद नही हुआ काम:सेक्स रैकेट को लेकर शहर का रोशनी कांड सबसे मशहूर है. जिसमे कई लोगों को पुलिस ने जेल भेजा था. पुलिस ने स्पा सेंटर पूरी तरह से बंद होने का दावा किया था. इसके बाबजूद स्पा सेंटर की संख्या दोगुनी हो गई. पुलिस ने अभियान चलाकर दूसरी कोरोना लहर में स्पा सेंटर पर छापामारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details