आगरा:किसानों की समस्याओं को लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का (डीवीवीएनएल) मंगलवार को घेराव किया. सपा कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार और डीवीवीएनएल के खिलाफ नारेबाजी की. भीड़ से आगरा-दिल्ली हाईवे पर जाम के हालात बन गए. यह देखकर सुरक्षा कर्मियों ने डीवीवीएनएल का मुख्य गेट बंद कर दिया. इस पर सपा कार्यकर्ता डीवीवीएनएल के गेट पर चढ़ने लगे. यह देखकर पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे उनमें भगदड़ मच गई. लाठीचार्ज में महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार और अन्य सपा कार्यकर्ता भी चोटिल हो गए.
बिजली दफ्तर का घेराव करने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां, कई घायल - पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह
आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का (डीवीवीएनएल) मंगलवार को घेराव किया. प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें कई सपा कार्यकर्ता घायल हो गए.
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) पर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने, ज्यादा बिजली बिल लेने और चोरी का आरोप लगाकर वसूली समेत अन्य मांगों को लेकर सपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार और पूर्व विधायक धर्मपाल के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर 12 बजे से सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं का इकट्ठा होना शुरू हुआ. सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए डीवीवीएनएल मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां जमकर हंगामा काटा. इसके चलते आगरा-दिल्ली हाईवे पर जाम के हालात बन गए. इसके बाद सपा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए.
सपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन, जिला अध्यक्ष मधुसूदन, शहर अध्यक्ष वाजिद निसार और एत्मादपुर के पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल ने दक्षिणांचल एमडी अमित किशोर को ज्ञापन सौंपा. उधर दक्षिणांचल गेट के बाहर सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा और बढ़ गया. सपा कार्यकर्ता डीवीवीएनएल के गेट पर चढ़ गए. हंगामा बढ़ता देख कर पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार और अन्य कार्यकर्ता चोटिल हो गए.
पूर्व मंत्री रामजी लाल सुमन ने कहा कि पुलिस ने पहले ही लाठीचार्ज की तैयारी कर रखी थी. जानबूझकर ऐसा किया गया. जबकि सपा कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए गए थे. सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा का कहना था कि आम उपभोक्ता और अन्नादाता कितना परेशान है. इसका अंदाजा भीड़ से लगाया जा सकता है. किसानों को बिजली के अनाप-शनाप बिल भेजे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: सीतापुर में प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज
पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि किसानों के नलकूपों से मीटर हटाए जाएं. विद्युत चोरी के मुकदमे खत्म किए जाएं. विद्युत विभाग किसानों का शोषण कर रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह सरकार किसानों को हर तरह से दबाना चाहती है. सपा कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देंगे. सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने बताया कि किसानों की आवाज उठाने पर पुलिस और प्रशासन ने सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है, जो योगी सरकार की तानाशाही उजागर कर रही है.