आगरा:ताजनगरी में आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबोइल इंडिया 2022 (Globoil India 2022 in Agra) में गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव शामिल हुए. बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने कांग्रेस और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि, जो भारत पहले से जुड़ा है. उसे कैसा जोड़ना.
बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने वैश्विक मंदी को लेकर कहा कि, भारत जैसी अर्थव्यवस्था पर वैश्विक मंदी का प्रभाव नहीं पड़ेगा. ताज रोड स्थित एक होटल में ग्लोबोइल इंडिया 2022 (Globoil India 2022 in Agra) का उद्घाटन योग गुरु और पतंजलि समूह के बाबा रामदेव ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोई बंटवारा नहीं किया और न ही कोई एक व्यक्ति भारत को जोड़ सकता है और वैसे भी जोड़ा तो उसे जाता है, जो टूटा हुआ है. लेकिन भारत तो पहले से ही जुड़ा हुआ है.