उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

एसटीएफ की टीम को ग्रामीणों ने पीटा, गाड़ी में तोड़फोड़ - यूपी न्यूज़

आगरा में खाना खाते समय एक ढाबे पर एसटीएफ (STF) की टीम का गांव के लोगों से विवाद हो गया. इस के बाद नाराज ग्रामीणों ने एसटीएफ की टीम की पिटाई कर दी और उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.

सिकंदरा थाना
सिकंदरा थाना

By

Published : Jul 10, 2021, 12:32 PM IST

आगरा: सिकंदरा थाना क्षेत्र में आगरा-दिल्ली हाइवे पर स्थित एक ढाबे पर शुक्रवार देर रात एसटीएफ की टीम खाना खा रही थी. इस दौरान यहां किसी बात पर टीम की स्थानीय लोगों से पहले कहासुनी हो गयी. इन लोगों ने एसटीएफ टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की. उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. एसटीएफ के उप निरीक्षक ने हमलावरों के खिलाफ सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर अमित गोस्वामी अपनी टीम के साथ शुक्रवार देर रात सिकंदरा क्षेत्र में हाईवे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए थे. एसआई अमित गोस्वामी ने बताया कि जब वो लोग ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी पास में बैठे कुछ लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे. जब शोर मचा रहे लोगों को शांत रहने के लिए कहा गया, तो वो लोग उग्र हो गए. ढाबा संचालक और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर पास के गांव के लोग मौके पर आ गए. ग्रामीणों ने एसटीएफ टीम से मारपीट शुरू कर दी और सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ की.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी के दलित प्रेम और महिला सुरक्षा की पोल खुली: मायावती

एसटीएफ के एसआई अमित गोस्वामी ने मारपीट की जानकारी सिकंदरा थाना पुलिस को दी. सिकंदरा थाने की पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए. देर रात एसटीएफ की टीम सिकंदरा थाने में पहुंची. सिकंदरा थाना के प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि एसटीएफ के एसआई अमित गोस्वामी की तहरीर पर ढाबा संचालक समेत चार लोगों को नामजद किया गया और अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. ढाबे के सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग मांगी गयी है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details