आगरा:सिकंदरा के रुनकता से छात्रा को लेकर गए समुदाय विशेष के जिम संचालक के दोनों घर में शुक्रवार सुबह आक्रोशित लोगों ने आग लगा दी. जिम संचालक को पुलिस के गिरफ्तार न करने से लोगों में आक्रोश था. पुलिस ने छात्रा को बुधवार देर रात दिल्ली से बरामद किया था. आरोपित जिम संचालक पुलिस के हाथ नहीं आया था. इससे कस्बे के लोगों में आक्रोश था. छात्रा का वीडियो बुधवार को इंटरनेट पर वायरल हुआ था.
आरोपी जिम संचालक के घर में आक्रोशित भीड़ ने लगाई आग :जनपद आगरा के थाना सिकंदरा स्थित रुनकता क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा बीते 11 अप्रैल की दोपहर गायब हो गई थी. छात्रा के परिजनों ने क्षेत्रीय निवासी जिम संचालक साजिद पर उसे अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया था. इस घटना को लेकर हिंदू महासभा ने थाने का घेराव कर हाइवे जाम कर हंगामा किया. पुलिस को उसकी बरामदगी का अल्टीमेटम दिया था. बुधवार को छात्रा और आरोपी साजिद ने अपने कई वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल किए थे. इसमें एक वीडियो कमरे और दूसरा चलती कार में बनाया गया है.
वायरल वीडियो में गायब छात्रा खुद को बालिग बता रही है. वहीं, जिम संचालक साजिद के साथ मर्जी से आने की बात भी कह रही है. बताया जाता है कि थाना सिकंदरा पुलिस ने छात्रा की लोकेशन ट्रेस कर उसे दिल्ली से बरामद कर लिया था. माना जा रहा है कि पुलिस के दबाव के चलते आरोपित लड़की को छोड़ गया. पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है. वहीं, कस्बे के बहुसंख्यक लोगों में इस बात का गुस्सा था कि पुलिस 4 दिन बाद भी आरोपी जिम संचालक को गिरफ्तार नहीं कर सकी. भीड़ ने एकत्रित होकर शुक्रवार सुबह आरोपित के दोनों घरों मे आग लगा दी. इस मामले में पुलिस ने मौके से कुछ आरोपी भी गिरफ्तार किए हैं.