उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा विश्वविद्यालय दूसरे चरण में वितरित करेगा सवा लाख मार्कशीट - आगरा न्यूज

डॉ. भीमराव आंबेडकर आगरा विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar Agra University) इन दिनों साल 2015 से 2020 के बीच पेंडिंग पड़ी लाखों मार्कशीट को वितरित करने के काम में जुटा है. अंत तालिके के वितरण का दूसरा चरण का काम बुधवार से शुरू होने जा रहा है.

Dr. Bhimrao Ambedkar Agra University
डॉ. भीमराव आंबेडकर आगरा विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 30, 2021, 10:20 AM IST

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर आगरा विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar Agra University) में दूसरे चरण में बुधवार से सवा लाख मार्कशीट्स को कॉलेजों को देने का काम शुरू किया जाएगा. इसके पहले कुलपति प्रो. अशोक मित्तल के आदेश पर 2015-2020 तक लंबित पड़ी 2 लाख 60 हजार मार्कशीट संबंधित कॉलेजों को देने का काम विश्वविद्यालय द्वारा किया गया था. जिसमें से 560 कॉलेज ने लगभग 2 लाख 25 हजार मार्कशीट प्राप्त की थी.

इन कोर्सों की मार्कशीट छात्र-छात्राओं को मिलेगी
डॉ. भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीए बीएससी, बीकॉम, एलएलबी व टेक्निकल पाठ्यक्रमों की अंक तालिका का भी वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही बीएड 2015-2019, बीए, बीएससी और बीकॉम के री-एग्जाम की के अलावा एलएलबी 2020, बीकॉम वोकेशनल, बीसीए, बीबीए की भी मार्कशीट दी जाएगी.


बुधवार से यहां से मिलेगी अंक तालिका
प्रोफेसर श्रीधर शर्मा ने बताया कि बुधवार से दीनदयाल उपाध्याय संस्थान कॉलेज कोड 500 तक की अंक तालिका मिलेगी और गुरुवार को 500 से बाद के कॉलेजों के अंक तालिका आवंटित की जाएगी. इस तरीके से सवा लाख अंक तालिका दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Weather Forecast: दो-तीन मौसम रहेगा सामान्य फिर होगी बारिश



7 जून को बृहस्पति भवन में मीटिंग के दौरान कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने बताया कि विभिन्न कारणों से वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2020 तक की लाखों अंक तालिकाएं विभागों में लंबित हैं, इनकी त्रुटियां ठीक करा कर छात्रों तक पहुंचाने का निर्णय लिया था. पहले चरण में 2.60 लाख मार्कशीट देनी थी दूसरे चरण में सवा लाख मार्कशीट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details