आगरा: जनपद के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 अप्रैल यानी मंगलवार से शुरू हो गई हैं. बता दें कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर या जनवरी में होनी थीं. लेकिन, दीक्षांत समारोह की तैयारियों की वजह से यह परीक्षाएं लेट हो गईं थीं. इसपर यूनिवर्सिटी ने कहा था कि नई राष्टीय शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर परीक्षाएं पहली बार करा रहे हैं तो तैयारी करने में थोड़ा सा वक्त तो लगता है. सेमेस्टर परीक्षाएं दो पाली में होंगी इसके साथ ही 33 नोडल केंद्र व 385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की परीक्षा विश्वविद्यालय दो पाली में कराएगा. सुबह 8:30 से 10:00 की तो वहीं दूसरी पाली 11:30 से 1:00 बजे तक की होगी. इस बार नई शिक्षा नीति की प्रणाली विश्विद्यालय अपना रहा है. 2020-2021 के तहत स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी.
गोरखपुर घटना के मद्देनजर सूबे में बढ़ाई गई धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, अलर्ट पर मथुरा