आगरा: ताज के बाद आगरा की लेदर शूज इण्डस्ट्रीज की वर्ल्ड में धाक है. ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने पर आगरा की शूज इंडस्ट्री पर असर पड़ेगा. आगरा से ब्रिटेन एक्सपोर्ट किए जाने वाले शूज का कारोबार पाउंड के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा. आगरा के शूज एक्सपोर्टर्स और मैन्युफैक्चरर्स का कहना है कि यदि पाउंड चढ़ता है तो आगरा से शूज का एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा लेकिन पाउंड गिरता है तो आगरा से ब्रिटेन में किए जाने वाले शूज एक्सपोर्ट का कारोबार नीचे गिर जाएगा. आगरा से तमाम देशों में लेदर शूज एक्सपोर्ट किए जाते हैं.
ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने पर आगरा की शूज इंडस्ट्री पर पडे़गा प्रभाव - आगरा न्यूज
ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने पर आगरा की शूज इंडस्ट्री पर पड़ेगा असर. पाउंड के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगा ब्रिटेन में एक्सपोर्ट किए जाने वाले शूज का कारोबार.
आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष गागनदास रामानी ने बताया कि ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने पर आगरा के शूज इंडस्ट्रीज पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. आगरा के शूज की डिमांड विश्व भर में है और ऐसे शूज चाइना सहित अन्य कंट्री में नहीं बनाया जाता है.आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर (एफमैक) के अध्यक्ष पूरन डाबर का कहना है कि ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने का प्रस्ताव आया था. उस समय अचानक पाउंड 105 से गिरकर के 90 के करीब आ गया था.