आगरा: ताजनगरी की सड़कों पर 65 हजार वाहन अब फर्राटा नहीं भर सकेंगे. 15 अप्रैल को इन 65 हजार वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त हो जाएंगे. ये वाहन 15 साल या उससे ज्यादा पुराने हैं. ताज ट्रिपेजियम जोन (टीटीजेड) में इन वाहनों को चलाने पर पाबंदी लगाई गयी है. इसमें 30 हजार बाइक, स्कूटर और चारपहिया वाहन हैं. ये निजी वाहन अब कबाड़ हो जाएंगे. सड़क पर ऐसे वाहन दौड़ते मिले, तो उन्हें यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी सीज करेंगे. इसके बाद इन वाहनों को स्क्रैप सेंटर भेजा जाएगा.
65 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो रहा कैंसिल, कहीं आपका तो...
आगरा में 65 हजार वाहनों का पंजीकरण कैंसिल किया जा रहा है. यह वाहन 15 साल या उससे ज्यादा पुराने हैं. ताज ट्रिपेजियम जोन (Taj Trapezium Zone) में ऐसे वाहनों को चलाने पर पाबंदी है.
ताज ट्रिपेजियम जोन में 15 साल पुराने वाहनों पर पाबंदी
उन्होंने कहा कि स्क्रैप पॉलिसी के मुताबिक वाहन मालिक को नया वाहन खरीदने पर 6% और पंजीकरण में 5% की छूट मिलेगी. सरकार ने स्क्रैप वाहन की कीमत तय करने का अधिकार स्क्रैप सेंटर संचालक को दिया है. स्क्रैप सेंटर संचालक वाहन की स्थिति के मुताबिक वाहन की कीमत तय करेगा. इसके साथ ही वाहन मालिक तमाम कंपनियों के ऑफर के मुताबिक अपने वाहनों को एक्सचेंज करके नया वाहन खरीद सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप