आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव बांके की ठार के पास आगरा से बाह जा रही रोडवेज बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठ गई. इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. समय रहते चालक ने चिंगारी को बुझाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
आगरा के बिजली घर फोर्ट डिपो की रोडवेज बस यूपी 80 डीटी 7983 सोमवार की शाम आगरा से बाह यात्रियों को लेकर जा रही थी. इसमें करीब 35 यात्री सवार थे. तभी शाम के समय आगरा बाह मार्ग पर थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बांके की ठार के पास अचानक बस के अंदर इंजन के पास शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी के साथ धुआं उठने लगा. इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया.
बस चालक ने तुरंत सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया और समय रहते शार्ट सर्किट की चिंगारी को बुझा दिया. चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया. यात्रियों को दूसरी बस से बाह के लिए रवाना किया गया. यात्रियों के मुताबिक आगरा से बाह रूट पर चलने वाली ज्यादातर बसों की हालत खस्ता है. इसके चलते हादसे होने की आशंका बनी रहती है.