उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

एनकाउंटर ब्रीफिंग में खुली पुलिस की पोल, रिकॉर्डिंग के दौरान सिपाही ने की खाली खोके फेंके जाने की बात - agra latest news in hindi

शाहगंज क्षेत्र के पथौली चौकी के अंतर्गत बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ पर सवाल खड़े हो रहे है. उच्च अधिकारी की एनकाउंटर ब्रीफिंग के बाद सिपाही वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करना भूल गए, जिसमें एक पुलिसकर्मी मौके पर पुलिस वाले खाली खोके डालने की बात कहते सुनाई दे रहा है. देखिए यह रिपोर्ट

etv bharat
एनकाउंटर ब्रीफिंग में खुली पुलिस की पोल

By

Published : May 21, 2022, 5:08 PM IST

आगरा: शाहगंज क्षेत्र के पथौली चौकी के अंतर्गत बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ पर सवाल खड़े हो रहे है. उच्च अधिकारी की एनकाउंटर ब्रीफिंग के बाद सिपाही वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करना भूल गए. जिसमें एक पुलिसकर्मी मौके पर पुलिस वाले खाली खोके डालने की बात कहते सुनाई दे रहा है. यह वीडियो एसएसपी के मीडिया ग्रुप में पोस्ट की गई थी. लेकिन बाद में इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया. इस मामले में अब पुलिस उच्च अधिकारी मानवीय गलती बता कर मीडिया से दूरी बना रहे है.

एनकाउंटर पर उठे सवालःआगरा पुलिस का एक एनकाउंटर गले की फांस बन गया है. बता दें कि बीते शुक्रवार रात थाना शाहगंज के पथौली चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी थी. वहींं, एक बदमाश भागने के दौरान पकड़ा गया था. इस एनकाउंटर के बाद एसपी सिटी विकास कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पूरे घटनाक्रम का वर्णन किया था, लेकिन वीडियो शूट कर रहा एक पुलिसकर्मी रिकॉर्डिंग बंद करना भूल गया. इसमें एक पुलिस कर्मी खोके फेंकने की बात कहते हुए सुनाई दे रहा है.

एनकाउंटर ब्रीफिंग में खुली पुलिस की पोल

प्राप्त जानरकारी के अनुसार वीडियो एसएसपी के मीडिया ग्रुप में पोस्ट की गई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद वीडियो डिलीट कर दिया गया. इस वीडियो का खुलासा होने के बाद पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर के आरोप लग रहे हैं.

इसे भी पढ़े-दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

मानवीय गलती बता कर मीडिया से बनायी दूरीःअसली और नकली एनकाउंटर पर बबाल शुरू होने के बाद पुलिस उच्च अधिकारी मीडिया से कन्नी काट रहे हैं. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह सीधे तौर पर मीडिया से बात नहीं करना चाहते, लेकिन इसे मानवीय गलती बता कर मामला रफा-दफा करने की जुगत में लगे हैं. इस एनकाउंटर में निजाम और इरशाद घायल हैं, जिनका इलाज एसएन अस्पताल में चल रहा है. वहीं, इस मामले में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बीएसएफ जवान के घर हुई लूट के मुख्य आरोपी थे बदमाशःगौरतलब है कि बीते 14 अप्रैल को शाहगंज के वायु बिहार स्थित ब्रज विहार कॉलोनी में एक बीएसएफ जवान के घर लूट के उद्देश्य से बदमाशों ने धावा बोला था, लेकिन बीएसएफ जवान की बेटी के शोर मचाने पर अपने को घिरता देख बदमाश भाग खड़े हुए थे. लूट में नाकाम बदमाश जवान उर्वेश की पत्नी रेखा को तमंचे की बट मारकर गंभीर रुप से घायल कर गए थे. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था. इन्ही बदमाशों से बीती रात पुलिस से मुठभेड़ हुई थी, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की फजीहत हो गयी है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details