आगरा: शाहगंज क्षेत्र के पथौली चौकी के अंतर्गत बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ पर सवाल खड़े हो रहे है. उच्च अधिकारी की एनकाउंटर ब्रीफिंग के बाद सिपाही वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करना भूल गए. जिसमें एक पुलिसकर्मी मौके पर पुलिस वाले खाली खोके डालने की बात कहते सुनाई दे रहा है. यह वीडियो एसएसपी के मीडिया ग्रुप में पोस्ट की गई थी. लेकिन बाद में इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया. इस मामले में अब पुलिस उच्च अधिकारी मानवीय गलती बता कर मीडिया से दूरी बना रहे है.
एनकाउंटर पर उठे सवालःआगरा पुलिस का एक एनकाउंटर गले की फांस बन गया है. बता दें कि बीते शुक्रवार रात थाना शाहगंज के पथौली चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी थी. वहींं, एक बदमाश भागने के दौरान पकड़ा गया था. इस एनकाउंटर के बाद एसपी सिटी विकास कुमार ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पूरे घटनाक्रम का वर्णन किया था, लेकिन वीडियो शूट कर रहा एक पुलिसकर्मी रिकॉर्डिंग बंद करना भूल गया. इसमें एक पुलिस कर्मी खोके फेंकने की बात कहते हुए सुनाई दे रहा है.
प्राप्त जानरकारी के अनुसार वीडियो एसएसपी के मीडिया ग्रुप में पोस्ट की गई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद वीडियो डिलीट कर दिया गया. इस वीडियो का खुलासा होने के बाद पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर के आरोप लग रहे हैं.