उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस मालखाने से 25 लाख चुराने के बाद मुंडन कराकर घूम रहा था आरोपी, गिरफ्तारी के बाद पूछताछ शुरू

आगरा में पुलिस मालखाना से 25 लाख रुपए की चोरी के बाद फरार हुए सफाई कर्मचारी को पुलिस ने खोज निकाला. एसएसपी मुनिराज जी समेत अन्य पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं.

agra-police-arrested-accused-in-25-lakh-theft-case-of-jagdishpura-police-station
agra-police-arrested-accused-in-25-lakh-theft-case-of-jagdishpura-police-station

By

Published : Oct 19, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 9:24 PM IST

आगरा: ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना के मालखाने से 25 लाख रुपए की चोरी के बाद गायब हुए सफाई कर्मचारी को पुलिस ने खोज निकाला. वह ताजगंज क्षेत्र में मुंडन कराकर रह रहा था. वारदात के बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस को सफाई कर्मचारी के घर की तलाशी में कुछ रकम भी मिली थी. इससे ही उस पर पुलिस का संदेश गहराया था. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी थीं.

आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची आगरा पुलिस

वहीं एसएसपी मुनिराज जी समेत अन्य पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. मगर अभी इस बारे में कुछ नहीं बोल जगदीशपुरा थाना परिसर में 16 अक्टूबर 2021 की रात पिछला दरवाजा और खिड़की तोड़कर मालखाना में सेंध लगाई गई थी. मालखाना से 25 लाख रुपए चोरी हुए हैं. जिसकी जानकारी 17 अक्टूबर की सुबह हुई थी. इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मची गयी थी. थाना की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए. अभी कई पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर कसे तंज, कहा- अभी तो अमेठी गई है, जल्द ही हाथ से रायबरेली भी जाएगी



सोशल मीडिया पर ताजगंज थाना क्षेत्र का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जो जगदीशपुरा थाना में हुई चोरी के बाद फरार सफाई कर्मी का बताया जा रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति का सिर गंजा है. उसे पुलिस टीम अपने साथ बाइक से लेकर जा रही है.


एडीजी राजीव कृष्ण के निर्देश पर एसएसपी मुनिराज जी ने पुलिस के घर यानी मालखाना से चोरी को लेकर कई टीमें छानबीन में लगाई हैं. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि थाना में चोरी की हिम्मत हर किसी में नहीं होती है. इस चोरी में पुलिसकर्मी या अन्य कर्मचारी शामिल हैं. पुलिस के रडार पर मुखबिर भी हैं, क्योंकि उनका थाना में आना-जाना रहता है. पुलिस ने संदेह के दायरे में आए लोगों की तलाश शुरू की. जब पुलिस टीम सफाई कर्मचारी के घर पहुंची तो गायब था. पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो कुछ कैश भी मिला है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details