उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में सबसे गरम शहर रहा आगरा, आज से बारिश के आसार - आगरा समाचार हिंदी में

यूपी में एक बार फिर सोमवार को आगरा में तापमान सबसे ज्यादा रहा. यहां गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच उमस से लोग पसीना-पसीना होते रहे. मौसम विभाग के मुताबिक यहां मंगलवार को बारिश हो सकती है.

etv bharat
agra weather news

By

Published : Jun 28, 2022, 7:40 AM IST

आगरा: यूपी में एक बार फिर सोमवार को आगरा में तापमान सबसे ज्यादा रहा. सोमवार को आगरा सबसे अधिक गरम शहर रहा. यहां गर्मी, लू के थपेड़ों के बीच उमस से लोग परेशान नज़र आए. मगर मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से मौसम राहत दे सकता है. आसमान में बादल छाने के साथ ही बारिश के आसार बन रहे हैं. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र की वजह से आगामी तीन दिन में मानसून की पहली बारिश होने की प्रबल संभावना है.

आगरा में गर्मी से परेशानी

आगरा में पारा रहा 41.9 डिग्री सेंटीग्रेड: सोमवार को आगरा में गर्मी, लू के थपेड़ों के साथ उमस ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी थी. आगरा का अधिकतम तापमान सोमवार को 41.9 डिग्री रहा. जो सामान्य से ज्यादा था. इसके साथ ही आगरा का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री था, जो सामान्य से 6 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक था. इसलिए आगरा में सोमवार का दिन बेहद गर्म और उमस भरा रहा. हालात ऐसे रहे कि आर्द्रता भी 62 प्रतिशत होने से पंखे और कूलर फेल हो गए. लोग पसीने में तरबतर नज़र आए.


मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से अगले तीन दिन तापमान में गिरावट आएगी. मंगलवार शाम से आसमान में घने बादल छाने के साथ ही मानसून की पहली बारिश होने के आसार हैं. इससे तापमान में गिरावट की संभावना है.

इन ज़िलों में तापमान रहा ज़्यादा:

  • आगरा- 41.9 डिग्री सेंटीग्रेड
  • इटावा- 41.4 डिग्री सेंटीग्रेड
  • बांदा- 40.6 डिग्री सेंटीग्रेड
  • हमीरपुर- 40.2 डिग्री सेंटीग्रेड
  • झांसी- 40.1 डिग्री सेंटीग्रेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details