आगरा:ताजनगरी में डेंगू, मलेरिया और वायरल पैर पसारने लगा है. सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को डूर-टू-डोर सर्वे शुरू कर दिया. विभाग ने अब एंटी लार्वा गतिविधि के साथ ही डेंगू और मलेरिया के मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र में विशेष अभियान शुरू किया है. टीमें इसके तहत घर-घर जाकर नालियों, कूलर और अन्य स्थानों पर पानी के जमाव में लार्वा जांच रही हैं और इसके साथ ही एंटी लार्वा गतिविधि की जा रही है.
आगरा में पांव पसार रहा डेंगू, मरीजों की संख्या बढ़ने पर हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग - एसीएमओ डॉ. संजीव वर्मा
आगरा में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके बाद से आगरा में स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. कर्मचारी डूर-टू-डोर सर्वे कर रहे हैं. साथ ही डेंगू, मलेरिया और वायरल की रोकथाम के उपाय भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कौन हैं राजा महेन्द्र प्रताप? जिनके नाम पर अलीगढ़ में बन रही है यूनिवर्सिटी
सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अभी तक डेंगू के छह मरीज मिले हैं, जिनका उपचार चल रहा है. डेंगू के 10 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. लेकिन अभी तक जिले में डेंगू से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. डेंगू और मलेरिया को देखते हुए डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. शहर या देहात, जहां भी डेंगू या मलेरिया के मरीज मिले हैं. वहां पर एंटी लार्वा एक्टिविटी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच भी कर रही हैं.