आगरा:राजकीय बाल शिशु गृह की अध्यक्ष मोनिका सिंह ने खुलासा कर बताया कि देह व्यापार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इनमें काउंसलिंग के दौरान उन्हें जानकारी हुई कि अधिकतर मामलों में बच्चियों को देह व्यापार में डालने का काम उनके अपने ही कर रहे हैं. अधिकतर बच्चियों का शोषण पहले उनके घर में अपनों द्वारा किया जाता है. इसके बाद उन्हें अपने ही देह व्यापार में डालने का दबाव बनाते हैं. घर में उन बच्चियों को डरा-धमकाकर लगातार शोषण किया जाता है.
मामला हाल ही का थाना अछनेरा का है. एक बच्ची ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि उसके पिता और भाई ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया. इसकी वजह से वह एक युवक के साथ भाग गई थी. लेकिन, उसे वापस पकड़कर लाया गया और देह व्यापार में उतारने के लिए जबरदस्ती की गई. डर की वजह से बच्ची ने अपने परिवार वालों के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई.
राजकीय शिशु बाल गृह अध्यक्ष मोनिका सिंह ने दी जानकारी राजकीय शिशु बाल गृह की अध्यक्ष मोनिका सिंह ने बताया कि थाना अछनेरा की 16 वर्षीय बच्ची का मामला उनके पास आया. इसमें बच्ची ने काउंसलिंग के दौरान बताया था कि वह अपने घर से इसलिए भागी थी कि उसके भाई और पिता उसके साथ शारीरिक शोषण करते थे. इसलिए वह युवक के साथ भाग गई थी. उसके साथ वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रही थी. लेकिन, उसे वहां से भी पकड़ कर वापस लाया गया. इसके बाद पिता और भाई उसको देह व्यापार में उतारना चाहते थे. ताकि, पैसे की आमदनी हो और घर का खर्चा चल सके. इसके लिए पिता और भाई उसको कोलकाता, दिल्ली भेजने का प्रयास कर रहे थे.
इसे भी पढ़े-फेसबुक फ्रेंड ने महिला से हड़पे 10 लाख, रेप के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी दी
शारीरिक शोषण का शिकार हुई बच्ची ने देह व्यापार में डालने का प्रयास करने वाले अपनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया. अध्यक्ष मोनिका सिंह ने बताया कि बदनामी के डर से बच्ची ने अपने पिता और भाई के खिलाफ रिपोर्ट नहीं कराई.
अध्यक्ष मोनिका सिंह ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान यह बातें सामने आ रही हैं कि जिन बच्चियों और युवतियों को देह व्यापार में उतारा जा रहा है, उनमें से अधिकतर ऐसे केस होते हैं जिनमें अपने ही उन बच्चियों का शोषण करते हैं और इसके बाद उन्हें देह व्यापार में जबरदस्ती डाल देते हैं. इसलिए हमारे द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि किसी भी तरीके से उन बच्चियों को बचाया जाए. और जो बच्चियां सुसाइड करने के लिए सोचती हैं, उन्हें एक नया जीवन दिया जाए.
यह भी पढ़े-फिरोजाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार