आगरा: जिला अस्पताल में बुधवार को महिला कर्मचारी ने सर्जन पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया. इस मामले में पीड़ित महिला कर्मचारी ने आगरा में रकाबगंज थाने में शिकायत भी दर्ज करायी. जिला अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
आगरा जिला अस्पताल की महिला कर्मचारी ने बताया कि सर्जन ने गलत नीयत से ड्यूटी के दौरान ऑपरेशन थिएटर का दरवाजा बंद कर दिया. वो मेरे साथ छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर बाल पकड़कर मेरा सिर दीवार में मार दिया.
इससे मुझे गंभीर चोट लगी. मैंने इस मामले को लेकर अधिकारियों को बताया, लेकिन अधिकारियों ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद मैंने डॉक्टर धर्मवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना रकाबगंज में प्रार्थना पत्र दिया.
ये भी पढ़ें- भारतरत्न लौहपुरुष ने भारत को हमेशा एकता के सूत्र में बांधे रखा: सीएम योगी आदित्यनाथ
इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि आरोपी डॉक्टर को नोटिस दिया गया है. मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गयी है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप