उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ताज संग 'सेल्फी' और 'फोटो' दिलाएगा इनाम...जानें पूरा मामला - ताज व्यू पॉइंट

आगरा विकास प्राधिकरण(Agra Development Authority) की तरफ से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें ताजमहल की फोटो और सेल्फी खींचकर भेजना है. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

ताज संग 'सेल्फी' और 'फोटो' दिलाएगा इनाम
ताज संग 'सेल्फी' और 'फोटो' दिलाएगा इनाम

By

Published : Jul 12, 2021, 11:01 PM IST

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल संग खींची गई सेल्फी और फोटो इनाम दिलाएंगे. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से मेहताब बाग पर यमुना किनारे स्थित ताज व्यू पॉइंट पर ताजमहल संग सेल्फी और ताजमहल के फोटो खींचने की प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने गए खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें 14 जुलाई बुधवार को ताज व्यू पॉइंट पर ताजमहल और टोक्योे ओलंपिक बेनर की स्टेंडी के साथ सेल्फी लेनी होगी. वहीं यहीं पर 22 से 26 जुलाई तक सूर्योदय और सूर्यास्त में ताजमहल की फोटो खींचने की प्रतियोगिता होगी. दोनों ही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों सहित अन्य पांच और प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा.

आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से पर्यटकों के लिए मेहताब बाग पर यमुना किनारे ताज व्यू पॉइंट पर बनाया है. जहां से सूर्योदय, सूर्यास्त और रात्रि में ताजमहल का व्यू बहुत ही शानदार आता है. क्योंकि, फोटो फ्रेम यमुना और ताजमहल आता है. एडीए की ओर से अब ताज व्यू पॉइंट पर टोक्यो ओलंपिक को लेकर सेल्फी प्रतियोगिता करा रहा है. जिसमें कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं है. बुधवार को दोपहर एक बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक प्रतियोगिता चलेगी.

इसे भी पढ़ें:ताज के हुस्न में लगे चार चांद, देखिए वीडियो

आगरा मंडल के क्रीडा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने बताया कि 14 जुलाई को एडीए की ओर से मेहताब बाग यमुना किनारे स्थित ताज व्यू पॉइंट पर टोक्यो ओलंपिक सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. जिसमें टोक्यो ओलंपिक के बेनर की स्टेंडी और ताजमहल के साथ सेल्फी लेनी होगी. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 11 रुपये, 5100 रुपये और 2100 रुपये का पुरस्कार के साथ ही प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. इसके साथ ही पांच और प्रतिभागियों को 11-11 सौ रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:ताजमहल हुआ 'अनलाॅक', बदला-बदला दिखेगा नजारा



एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि यमुना किनारे मेहताब बाग स्थित ताज व्यू पॉइंट से ताजमहल के सूर्योदय, सूर्यास्त और रात्रि के फोटो खींचने की प्रतियोगिता हो रही है. इसमें कोई भी प्रतिभाग कर सकता है. जिसका कोई शुल्क नहीं है. प्रतिभागियों को फोटो खींच कर हमें ई-मेल tajviewpoint.pc@gmail.com
पर भेजने होंगे. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 11000 रुपये, 5100 रुपये और 2100 रुपये का पुरस्कार के साथ ही प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. इसके साथ ही पांच और प्रतिभागियों को 11-11 सौ रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details