उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पिनाहट स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगाई फटकार - agra cmo inspection

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रविवार को पिनाहट स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमओ ने कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा भी किया. जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर चेकअप और दवाएं वितरीत की जा रही हैं.

Etv Bharat
पिनाहट स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Aug 29, 2022, 9:42 AM IST

आगराः जिले के पिनाहट कस्बे के राजाखेड़ा मार्ग स्थित सीएचसी केंद्र परिसर का आगरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रविवार को औचक निरीक्षण किया. परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था नहीं होने व इमरजेंसी व्यवस्थाएं दुरुस्त न मिलने पर सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

जानकारी के अनुसार, ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल नदी में आई भीषण बाढ़ के चलते दर्जनभर से अधिक गांव इसकी चपेट में आ गए. गांवों में पानी भर जाने के कारण स्थिति काफी खराब हो गई. इस दौरान जब बाढ़ का पानी कम हुआ तो बीमारियां फैलने को लेकर बाढ़ प्रभावित गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाए जा रहे हैं. ग्रामीणों का चेकअप कर दवाएं वितरित की जा रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को आगरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव सीएचसी केंद्र पिनाहट में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां परिसर में गंदगी फैली देख सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही तत्काल साफ सफाई करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-चंबल में बाढ़ ने तोड़ा 26 साल का रिकॉर्ड, चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में इमरजेंसी में पर्याप्त व्यवस्था-सुविधा नहीं मिलने पर फार्मासिस्ट कर्मचारियों को भी फटकारा. दवाइयों का स्टाक और व्यवस्था सुधारने को लेकर सीएमओ ने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव बाढ़ प्रभावित गांव उमरैठा, रनूपुरा, चोरी बीच का पुरा, ऊपरी पुरा में पहुंचे जहां स्वास्थ्य कैंप लगे हुए है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधीनस्थ अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-चंबल नदी में बाढ़ के कारण भरभरा कर गिरा किसान का मकान, वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details