आगरा:जिले के चाइल्ड आर्टिस्ट गौरांश शर्मा इस बार अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेत्री वाणी कपूर और अभिनेता संजय दत्त के साथ मूवी 'शमेशरा' में नजर आएंगे. फिल्म में गौरांश अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह मूवी 22 जुलाई 2022 को रिलीज होगी. गौरांश टीम के साथ आगरा फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आ रहे हैं.
आगरा निवासी चाइल्ड आर्टिस्ट गौरांश शर्मा ने टीवी सीरियल में अपनी अदाकारी करके अलग पहचान बनाई है. उसके दम पर ही गौरांश को 'शमशेरा' मूवी में ब्रेक मिला है. फिल्म सिनेमाघरों में 22 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. गौरांश शर्मा आगरा के श्री टॉकीज में 22 जुलाई को मूवी का प्रमोशन करेंगे. गौरांश ने आगरा की जनता से अपील करते हुए फिल्म देखने की बात कही है.