आगरा:यहां चोरों ने आटा मिल व्यापारी के घर को निशाना बनाया. आगरा के पिनाहट क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया. आगरा के मोहल्ला मार में चोरी हुई. यहां आटा मील व्यापारी के घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए. परिवार के लोग एक रिश्तेदारी की शादी में गए थे.
आगरा में व्यापारी के घर चोरी राजेश गुप्ता आटा मील व्यापारी हैं. कस्बे में इनके भाइयों का परचून का कारोबार भी है. राजेश ने बताया कि वो सोमवार को अपने पूरे परिवार के साथ बहन की बेटी की शादी में शामिल होने फिरोजाबाद गए थे. घर पर ताला लगा हुआ था. परिवार के साथ जब वो सोमवार देर रात शादी समारोह से घर वापस लौटे, तो देखा दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था. घर के अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था.
आगरा में व्यापारी के घर चोरी ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र दूसरा दिन : हंगामे के कारण दोनों सदन बाधित, कार्यवाही कल तक स्थगित
घर की अलमारी में रखे 80 ग्राम सोने के जेवरात और 2 लाख रुपए की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. राजेश ने बताया कि चोर घर में ताला तोड़कर घुसे थे. व्यापारी ने घर में हुई चोरी की वारदात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुराग जुटाने की कोशिश की. वहीं मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में कस्बे के व्यापारी इकट्ठा हुए और थाने पर पहुंचे. व्यापारियों ने आगरा पुलिस (Agra Police) से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
आगरा में व्यापारी के घर चोरी ये भी पढ़ें- मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ओबीसी, मुस्लिम और जाट को साधने की कोशिश कस्बा पिनाहट में इसके पहले भी चोरों ने व्यापारियों की दुकानों के ताले तोड़कर और सेंध लगाकर चोरी की कई वारदात को अंजाम दिया था. यहां चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप